नई दिल्ली: मौसम में हल्की गर्मी शुरू होने के कारण राजधानी में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है. दिल्ली में इस महीने डेंगू के 11 और तीन महीने में कुल 39 मामले भी आ चुके हैं. मच्छरों से बचाव करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग ऐसे तरीके भी अपना लेते हैं, जो उनकी सेहत के लिए घातक होने के साथ-साथ कई बार जानलेवा भी साबित हो जाते हैं.
ऐसा ही मामला शुक्रवार को दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में सामने आया, जिसमें मच्छर भगाने के लिए जलाई गई क्वाइल से बनी खतरनाक कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनने के कारण दम घुटने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. इसलिए यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि मच्छर भगाने के लिए हम किन चीजों का इस्तेमाल करें और किन चीजों का इस्तेमाल न करें. इसको लेकर ईटीवी भारत ने लोकनायक अस्पताल में चिकित्सा उपाधीक्षक एक्सीडेंट एंड इमरजेंसी डॉ. ऋतु सक्सेना से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मच्छर भगाने के लिए क्या करें और क्या न करें.
- मच्छर भगाने वाली मॉस्किटो क्वाइल में डीडीटी और अन्य कार्बन फास्फोरस जैसे हानिकारक पदार्थ होते हैं, जो सांस लेने पर धुएं के माध्यम से शरीर के फेफड़ों में पहुंच जाते हैं. इससे लंग कैंसर होने का भी खतरा रहता है. वहीं इससे सांस और आंखों की भी समस्याएं हो सकती हैं.
- मॉस्किटो क्वाइल जलाने से कई बार कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी खतरनाक गैस भी बन जाती है, जो जानलेवा साबित होती है.
- सांस, दमा और अस्थमा की बीमारी वाले मरीजों के लिए मॉस्किटो क्वाइल बहुत ही खतरनाक होती है. ऐसे मरीजों को मॉस्किटो क्वाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
- हार्ट और किडनी की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए भी मॉस्किटो क्वाइल का धुंआ खतरनाक होता है. यह सांस के माध्यम से फेफड़ों में पहुंचकर ऐसे मरीजों की परेशानियों को बढ़ा सकता है.
- अगर घर में मच्छर भगाने के लिए मॉस्किटो क्वाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कमरे को अधिक देर तक बंद न रखें. जब मच्छर कम हो जाएं तो कमरे की खिड़कियों को खोल दें.
- कोशिश करें की मॉस्किटो क्वाइल हवादार कमरों में लगाएं, जिससे कि अगर क्वाइल के जलने से कोई खतरनाक गैस बने तो भी खिड़कियों से बाहर निकल जाए.
- अगर घर में कोई गर्भवती महिला या फिर 10 साल से छोटा बच्चा है तो मॉस्किटो कॉइल न जलाएं.
मच्छर भगाने के घरेलू उपाय: जाने-माने होम्योपैथिक डॉक्टर कुशल बनर्जी बताते हैं कि मच्छर भगाने के लिए मॉस्किटो क्वाइल का इस्तेमाल करने के बजाय हम कुछ घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं. ये नुस्खे इस प्रकार हैं-
कॉफी पाउडर का करें इस्तेमाल: घर के पास अगर कहीं पानी जमा है तो उसमें कॉफी पाउडर छिड़क दें. ऐसा करने से पानी में पैदा हुआ मच्छर का लार्वा खत्म हो जाएगा. इसके अलावा एक चम्मच कॉफी पाउडर को अंडे की खाली कैरेट में रखकर जला दें.
यूकेलिप्टस ऑयल भी है कारगर: मच्छरों को भगाने के लिए यूकेलिप्टस ऑयल काफी कारगर है. यूकेलिप्टस ऑयल में कुछ बूंद नींबू का रस डालें. अब इस मिश्रण को अपने शरीर पर लगा सकते हैं, जिसकी गंध से तीन घंटे तक आपको मच्छरों से छुटकारा मिल जाएगा.
नीम और नारियल का तेल: नीम और नारियल का तेल बराबर मात्रा में लेकर इसका मिश्रण तैयार कर लें. सोने से पहले हाथ-पैर धोकर इस नीम और नारियल तेल को लगाएं. इससे मच्छर आपके पास नहीं आएंगे.
यह भी पढ़ें-Mosquito coil kills six: मच्छर भगाने के क्वायल से एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत
जला सकते हैं कपूर: सोने से पहले घर में कपूर जला दें. यह थोड़ी ही देर में ही जल जाता है, लेकिन यह मच्छर भगाने का कारगर उपाय है. कपूर जला कर करीब 15-20 मिनट के लिए छोड़ने से मच्छर तुरंत भाग जाते हैं. साथ ही इसका धुंआ आंखों में भी नहीं लगता है.
यह भी पढ़ें-Sukesh Accused Kejriwal: केजरीवाल के कहने पर टीआरएस ऑफिस में दिए 15 करोड़, जल्द देंगे सबूत