नई दिल्ली: सेंट्रल जोन के डीसीपी और दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा के साथ प्रदर्शनकारियों की तरफ से प्रतिनिधि मंडल की वार्ता जारी है. इस प्रतिनिधिमंडल में वृंदा करात, डूटा के अध्यक्ष राजीव रे और कुछ प्रोफेसर शामिल हैं. वार्ता के बीच से बाहर निकले राजीव रे से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
'पुलिस के सामने रखी मांगें'
राजीव रे ने कहा कि उन्होंने पुलिस के सामने अपनी मांगे रखी की है कि जितने घायल छात्र, शिक्षक हैं, उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए. साथ ही जो इस हमले के दोषी हैं. उन पर तत्काल एफआईआर दर्ज हो और एक प्रतिनिधिमंडल को जेएनयू और एम्स ट्रामा सेंटर भेजा जाए.
'आश्वासन मिला'
राजीव रे ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल भेजे जाने को लेकर तो पुलिस की तरफ से मंजूरी मिल गई है. लेकिन आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी पर अभी भी केवल आश्वासन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से कहा गया है कि जो घायल हुए हैं, उनके बयान पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.
'मांग माने जाने तक प्रदर्शन जारी रहेगा'
राजीव रे ने ने कहा कि हमें अब आश्वासन नहीं कार्रवाई चाहिए और हम सब तब तक यहां बैठे रहेंगे. जब तक हमारी मांगों पर पूरी तरह से पुलिस कार्रवाई नहीं करती है.