ETV Bharat / state

बल्लीमारान विधानसभा: कांग्रेस उम्मीदवार हारून यूसुफ ने भरा पर्चा

author img

By

Published : Jan 20, 2020, 8:21 PM IST

सोमवार को बल्लीमारान विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार हारून यूसुफ ने नामांकन दाखिलस किया. उन्होंने इस मौके पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कि कांग्रेस ने आंदोलन किया था तो अंग्रेजों को देश छोड़कर भागना पड़ा था, अगर बीजेपी ये सोचती है कि संविधान के बगैर देश चल सकता है तो ये हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

haroon yusuf filed nomination from ballimaran vidhansabha for delhi election
बल्लीमारान विधानसभा से हारून यूसुफ ने किया नामांकन

नई दिल्ली: बल्लीमारान विधानसभा दिल्ली की ऐसी सीट है जिसपर सभी की निगाहें टिकी रहती है. इसी कड़ी में कांग्रेस उम्मीदवार हारून यूसुफ ने इस प्रख्यात सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आप पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जामिया और जेएनयू में जिझ तरह से छात्रों को बर्बरता के साथ मारा गया, हमारे नेता उसका डटकर मुकाबला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आंदोलन किया था तो अंग्रेजों को देश छोड़कर भागना पड़ा था, अगर बीजेपी ये सोचती है कि संविधान के बगैर देश चल सकता है तो ये हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

बल्लीमारान विधानसभा से हारून यूसुफ ने किया नामांकन

'झूठे वादे करना और झांसा देना केजरीवाल की आदत है'
जामिया और जेएनयू में छात्रों को मारा गया तो उसके बाद समर्थन करना तो दूर अरविंद केजरीवाल उनकी सुध-बुध लेने तक नहीं पहुंचे. एनआरसी का मुद्दा किसी एक समुदाय का नहीं है, जामिया और जेएनयू में हर धर्म के लोग एक साथ खड़े हैं. जिस तरह छात्र छात्राओं को पीटा गया, अरविंद केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए, झूठे वादे करना और झांसा देना उनकी आदत है, लेकिन इसमें तो उन्होंने झांसा तक नहीं दिया.

कांग्रेस का गढ़ रह चुकी है बल्लीमारान विधानसभा
कांग्रेस ऐसी पार्टी है जिसने इस सीट पर 1993 से 2003 तक जीत हासिल की है. 5 बार कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरने वाले हारून यूसुफ यहां से अपने जीत के परचम लहरा चुके हैं. लेकिन जब 2015 में आम आदमी पार्टी से इमरान हुसैन ने जीत हासिल की और दूसरे स्थान बीजेपी से श्यामलाल मोरवाल रहें. हारून यूसुफ फिर तीसरे स्थान पर आ गए थे. अब देखना ये होगा इस विधानसभा चुनाव में बल्लीमारान विधानसभा किसका गढ़ बनता है और कौन यहां पर जीत हासिल करता है.

नई दिल्ली: बल्लीमारान विधानसभा दिल्ली की ऐसी सीट है जिसपर सभी की निगाहें टिकी रहती है. इसी कड़ी में कांग्रेस उम्मीदवार हारून यूसुफ ने इस प्रख्यात सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आप पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जामिया और जेएनयू में जिझ तरह से छात्रों को बर्बरता के साथ मारा गया, हमारे नेता उसका डटकर मुकाबला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आंदोलन किया था तो अंग्रेजों को देश छोड़कर भागना पड़ा था, अगर बीजेपी ये सोचती है कि संविधान के बगैर देश चल सकता है तो ये हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

बल्लीमारान विधानसभा से हारून यूसुफ ने किया नामांकन

'झूठे वादे करना और झांसा देना केजरीवाल की आदत है'
जामिया और जेएनयू में छात्रों को मारा गया तो उसके बाद समर्थन करना तो दूर अरविंद केजरीवाल उनकी सुध-बुध लेने तक नहीं पहुंचे. एनआरसी का मुद्दा किसी एक समुदाय का नहीं है, जामिया और जेएनयू में हर धर्म के लोग एक साथ खड़े हैं. जिस तरह छात्र छात्राओं को पीटा गया, अरविंद केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए, झूठे वादे करना और झांसा देना उनकी आदत है, लेकिन इसमें तो उन्होंने झांसा तक नहीं दिया.

कांग्रेस का गढ़ रह चुकी है बल्लीमारान विधानसभा
कांग्रेस ऐसी पार्टी है जिसने इस सीट पर 1993 से 2003 तक जीत हासिल की है. 5 बार कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरने वाले हारून यूसुफ यहां से अपने जीत के परचम लहरा चुके हैं. लेकिन जब 2015 में आम आदमी पार्टी से इमरान हुसैन ने जीत हासिल की और दूसरे स्थान बीजेपी से श्यामलाल मोरवाल रहें. हारून यूसुफ फिर तीसरे स्थान पर आ गए थे. अब देखना ये होगा इस विधानसभा चुनाव में बल्लीमारान विधानसभा किसका गढ़ बनता है और कौन यहां पर जीत हासिल करता है.

Intro:Body:Anchor:- बल्लीमारान विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार हारून यूसुफ ने अपने नॉमिनेशन के बाद दिल्ली etv से खास बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में CAA और NRC को लेकर चल रहा आंदोलन भी बड़ा मुद्दा रहेगा। साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि 5 साल में दिल्ली में विकास बेहाल है, शिक्षा, सड़क, ट्रांसपोर्ट की बुरी हालत है। कांग्रेस जनता को झूठे सपने नहीं दिखाएगी, हम दिल्ली का चौतरफा विकास करेंगे। 


बाइट:- हारून यूसुफ, कांग्रेस उम्मीदवार, बल्लीमारान,  

(जामिया और जेएनयू में जिझ तरह से छात्रों को बर्बरता के साथ मारा गया, हमारे नेता उसका डटकर मुकाबला कर रहे हैं। कांग्रेस ने आंदोलन किया था तो अंग्रेजों को देश छोड़कर भागना पड़ा था, अगर भाजपा ये सोचती है कि संविधान के बग़ैर देश चल सकता है तो ये हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

जामिया और जेएनयू में छात्रों को मारा गया तो उसके बाद स्पोर्ट करना तो दूर, अरविंद केजरीवाल उनकी सुध-बुध लेने तक नहीं पहुंचे। एनआरसी का मुद्दा किसी एक समुदाय का नहीं है, जामिया और जेएनयू में हर धर्म के लोग एक साथ खड़े हैं। शाहीन बाग़ में लोगों ने एक डिग्री टेम्परेचर में भी प्रदर्शन जारी रखा है, ऐसा लगता है कि सरकार सो चुकी है। जिस तरह छात्र छात्राओं को पीटा गया, अरविंद केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए, झूठे वादे करना और झांसा देना उनकी आदत है, लेकिन इसमें तो उन्होंने झांसा तक नहीं दिया। अब जनलोकपाल की बात नहीं करते केजरीवाल, भ्र्ष्टाचार की बात करने से अब डर लगने लगा है कि कहीं उनकी खुद की पोल न खुल जाए।)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.