ETV Bharat / state

Delhi garbage Issue: विकासपुरी में रोड के किनारे लगा कूड़े का अंबार, गंदगी और बदबू से लोग परेशान - दिल्ली नगर निगम की लापरवाही

दिल्ली के विकासपुरी इलाके में कचड़े की वजह से स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार इसकी शिकायत एमसीडी अधिकारी से की गई, लेकिन सफाई अब तक नहीं हुई है.

रोड के किनारे लगा कूड़ों का अंबार
रोड के किनारे लगा कूड़ों का अंबार
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 6:26 PM IST

रोड के किनारे लगा कूड़ों का अंबार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में पिछले कुछ समय से जगह-जगह जमा पड़े कचड़े के ढेर ने लोगों का सांस तक लेना मुश्किल कर दिया है. सड़क के किनारे फैले कचड़े से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से इसकी कई बार शिकायत की. बावजूद इसके अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

विकासपुरी में जगह जगह फैला कूड़ा: तस्वीरें विकासपुरी के रोड नंबर 236 की हैं, जहां हर तरफ कूड़ा बिखरा पड़ा है. एक तो पहले से ही कूड़ों में बदबू होती है, ऊपर से बढ़ते तापमान की वजह से इन कचड़ों से और भी सड़ी दुर्गंध वाली बदबू निकलने लगी है, जिससे आसपास के लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. विकासपुरी के एसबीआई सोसाइटी के आरडब्लूए अधिकारी और बुजुर्गों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यहां पर कूड़े का अंबार लगा पड़ा है, जो दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसकी वजह से बीमारियों का खतरा बना रहता है. साथ ही इसकी दुर्गंध अब लोगों के घरों तक पहुंच रही है. आलम ये है कि इसकी बदबू ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले रखा है.

ये भी पढ़ें: Delhi Free Bijli Subsidy: LG पर अरविंद केजरीवाल का तंज, बोले- मत कहना कि टूट रही हैं मर्यादाएं

दिल्ली नगर निगम की लापरवाही: स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत एमसीडी अधिकारी से की गई. बार-बार शिकायत के बाद भी अब तक उन्हें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है, लेकिन सफाई अब तक नहीं हुई है. सड़क पर फैले इस कचड़े की वजह से यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि कचड़े की बदबू की वजह से बुजर्ग और बच्चे बीमार हो रहे हैं. एक तरफ तो दिल्ली की केजरीवाल सरकार सफाई, स्वच्छता की बात करती है. वहीं दूसरी ओर ये तस्वीरें उनके दावों की पोल खोलती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें: Manish Sisodia Bail Plea: ED केस में 5 अप्रैल को होगी सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई

रोड के किनारे लगा कूड़ों का अंबार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में पिछले कुछ समय से जगह-जगह जमा पड़े कचड़े के ढेर ने लोगों का सांस तक लेना मुश्किल कर दिया है. सड़क के किनारे फैले कचड़े से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से इसकी कई बार शिकायत की. बावजूद इसके अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

विकासपुरी में जगह जगह फैला कूड़ा: तस्वीरें विकासपुरी के रोड नंबर 236 की हैं, जहां हर तरफ कूड़ा बिखरा पड़ा है. एक तो पहले से ही कूड़ों में बदबू होती है, ऊपर से बढ़ते तापमान की वजह से इन कचड़ों से और भी सड़ी दुर्गंध वाली बदबू निकलने लगी है, जिससे आसपास के लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. विकासपुरी के एसबीआई सोसाइटी के आरडब्लूए अधिकारी और बुजुर्गों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यहां पर कूड़े का अंबार लगा पड़ा है, जो दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसकी वजह से बीमारियों का खतरा बना रहता है. साथ ही इसकी दुर्गंध अब लोगों के घरों तक पहुंच रही है. आलम ये है कि इसकी बदबू ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले रखा है.

ये भी पढ़ें: Delhi Free Bijli Subsidy: LG पर अरविंद केजरीवाल का तंज, बोले- मत कहना कि टूट रही हैं मर्यादाएं

दिल्ली नगर निगम की लापरवाही: स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत एमसीडी अधिकारी से की गई. बार-बार शिकायत के बाद भी अब तक उन्हें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है, लेकिन सफाई अब तक नहीं हुई है. सड़क पर फैले इस कचड़े की वजह से यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि कचड़े की बदबू की वजह से बुजर्ग और बच्चे बीमार हो रहे हैं. एक तरफ तो दिल्ली की केजरीवाल सरकार सफाई, स्वच्छता की बात करती है. वहीं दूसरी ओर ये तस्वीरें उनके दावों की पोल खोलती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें: Manish Sisodia Bail Plea: ED केस में 5 अप्रैल को होगी सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.