नई दिल्ली: एक तरफ जहां बॉर्डर पर किसान आंदोलन जारी है. वहीं दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार अलर्ट पर है. उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में पुलिस के आला अधिकारियों ने मार्केट का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ-साथ दुकानदारों से भी मुलाकात की गई.
गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिसकर्मियों को दिए गए निर्देश
डीसीपी एन्टो अल्फोंस दल-बल के साथ कश्मीरी गेट मार्केट में फुट पेट्रोलिंग करते नजर आए, जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, उन्हें चेक किया गया. इसके साथ ही जहां अतिक्रमण नजर आया उसके बारे में पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिसकर्मियों को जरूरी गाइडलाइंस देने के साथ यह भी बताया गया कि सिक्योरिटी अरेंजमेंट और एंटी टेरेरिस्ट पॉइंट को लेकर क्या-क्या सतर्कता बरती जा सकती है.
ये भी पढ़ें- पांच लेयर की सुरक्षा में मनेगा गणतंत्र दिवस, 6 हजार जवान होंगे तैनात
दुकानदारों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया
इस दौरान कोतवाली एसीपी उमाशंकर और कश्मीरी गेट थाना एसएचओ धर्मेंद्र कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी और मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे. डीसीपी द्वारा दिये गए दिशा-निर्देश पर तुरन्त अमल करने की शुरुआत की गई. साथ ही दुकानदारों को आई एन्ड ईयर स्किम के तहत अलर्ट रहने के लिए कहा गया.