नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर वाहन चोरी की झूठी एफआईआर दर्ज करवा कर इंश्योरेंस कंपनी से उसका क्लेम हासिल कर लेते थे. और फिर चोरी किए गए वाहनों को दूरदराज के इलाकों में बेच दिया करते थे. इन चारों की पहचान शाकिर, शाहिद, शाकिर और वसीम के रूप में हुई है.
बीमा क्लेम के लिए करवाते थे वाहन चोरी की झूठी FIR 12 और 22 टायर वाले दो ट्रक बरामदएडिशनल कमिश्नर बीके सिंह के अनुसार क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार को इस गैंग के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद एसीपी गिरीश कौशिक की देख-रेख में इंस्पेक्टर रिछपाल सिंह की टीम ने हरियाणा के मेवात में ट्रैप लगाकर गैंग के चारों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 12 और 22 टायर वाले दो ट्रक बरामद किए गए.
दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर दर्ज करवाते थे एफआईआर
पूछताछ में इन्होंने खुलासा किया कि वह हरियाणा में ट्रक चोरी की झूठी कंप्लेंट दर्ज करवाना चाहते थे, लेकिन पुलिस द्वारा कई सवाल पूछे जाने के डर से वो ऐसा नहीं कर सके. इसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर फेक एफआईआर दर्ज करवानी शुरू की. वह फेक एफआईआर दिखा कर इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम हासिल कर लेते थे और फिर चोरी किए गए वाहन को अलग-अलग पार्ट में बेच दिया करते थे.
गिरफ्तारी से हुआ 4 मामलों का खुलासा
जानकारी के अनुसार इनके पास से जो दो ट्रक बरामद हुए, उनकी कीमत 69 लाख रुपए है. इनकी गिरफ्तारी से वाहन चोरी के 4 मामलों का खुलासा हुआ है, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.