नई दिल्ली : द्वारका साउथ पुलिस ने घर से गायब हुए 4 नाबालिग बच्चों को बरामद कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया है. ये सभी 9 साल से कम उम्र के हैं और इनमे एक 3 साल की बच्ची भी शामिल है.
नाबालिग बच्चों को पुलिस ने ढूंढ निकाला द्वारका के डीसीपी संतोष मीणा के अनुसार 23 सितंबर की देर शाम बच्चों के परिजनों ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि वो 4 बच्चों को घर पर छोड़ कर काम पर गए थे और जब लौट कर घर पहुंचे तो बच्चे घर पर नहीं थे.मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए SI मुकेश के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल विक्रम, कॉन्स्टेबल पंकज और कॉन्स्टेबल अजीत सहित 15 बीट और PCR स्टाफ को बच्चों की तलाश में लगाया गया. पुलिस को टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से बच्चों के रामफल इलाके में घूमते हुए देखे जाने का पता चला.लगातार गहन तालाशी और पूछताछ के बाद आखिरकार पुलिस टीम ने उन्हें एयर फोर्स सोसाइटी के सर्विस लेन के पास पार्क से बरामद कर लिया. जिसके बाद आधिकारिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया.