नई दिल्ली: दिल्ली वक्फ बोर्ड की अगस्त महीने की आमदनी सवा करोड़ पहुंच गई है. दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड की दिल्ली के विभिन्न इलाकों में संपत्तियां हैं, इन संपत्तियों से दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड किराए के रूप में पैसा वसूल करता है.
इसी पैसे से दिल्ली वक्फ बोर्ड आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद कर रहा है. हाल ही में दिल्ली वक्फ बोर्ड ने एक लड़की के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए तीन लाख रुपये दिए. बोर्ड आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों की शादियों में भी सहायता करता है.
5 लाख की आर्थिक सहायता
कुछ महीने पहले तबरेज अंसारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड ने तबरेज अंसारी की पत्नी को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की थी. पिछले हफ्ते पुरानी दिल्ली में कारी मोहम्मद आवेस की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.
जिसके बाद दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड ने अवैस के परिवार को कानूनी सहायता और पांच लाख की आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी. गुरुवार को अवैस के घर जाकर दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड पांच लाख रुपये देगा.