नई दिल्ली: 7 जुलाई को उत्तम नगर इलाके में और 26 जून को सदर बाजार इलाके में घर मे घुसकर हथियार की नोक पर परिवार वालों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 वांटेड बदमाशों को स्पेशल स्टाफ ने एनकाउंटर में सुबह सुबह गिरफ्तार किया है.
मुठभेड़ के दौरान एक गोली कांस्टेबल राजकुमार के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी. पुलिस की गोली 1 बदमाश के घुटने पर लगी. उसे DDU अस्पताल भेज दिया गया है. उसकी पहचान अंकुश के रूप में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एनकाउंटर में पकड़े गए बदमाशों में 23 साल का अंकुश और 24 साल का मुकुल शामिल है.
पता चला कि कोतवाली थाना के चांदनी चौक में व्यापारी से 12 लाख की डकैती में भी अंकुश शामिल रहा है. जबकि मुकुल अंबेडकर नगर में मर्डर कर चुका है. इसने 2018 में दोस्त को गोली मारी थी.