नई दिल्ली: पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने एक चोर को पकड़ा है. जिसके पास से एक इलेक्ट्रिक स्टार्टर बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान ओम प्रकाश के रूप में हुई है.
पुलिस कंट्रोल रूम की टीम ने युवक को पकड़ा
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, एएसआई राजेंद्र कुमार और महेंद्र सिंह रेलवे लाइन फ्लाईओवर के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने वजनदार इलेक्ट्रिक स्टार्टर के साथ आते हुए संदिग्ध व्यक्ति को देखा. जब उसे रोककर पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया.
सीमापुरी थाना में दर्ज किया गया मामला
सूचना मिलते ही सीमापुरी थाना की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.