नई दिल्ली: राजधानी की पुलिस कानून व्यवस्था संभालने के साथ-साथ कई बार लोगों की मदद कर बेहतरीन मिसाल पेश करती है. इसी क्रम में बाराखंबा पुलिस ने भी ऐसी ही एक मिसाल पेश की है.
दरअसल थाने में साफ-सफाई करने वाली महिला एमटीएस की बेटी की शादी के लिए थाने के पुलिसकर्मियों ने एक लाख रुपये का कन्यादान दिया है. साथ ही दुल्हन के लिए तोहफे भी पुलिसकर्मियों द्वारा दिए गए हैं. इस बेहतरीन काम के लिए डीसीपी ने पुलिस कर्मियों की सराहना की है.
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार बाराखंबा थाने में मल्टी टास्किंग स्टाफ के रूप में रानी काम करती है. यहां पर कई वर्षों से वह काम करती है. उसकी बेटी की शादी आगामी 12 फरवरी को होने जा रही है.
उसने इसकी जानकारी एसएचओ प्रहलाद सिंह को दी. उन्होंने थाने के पुलिसकर्मियों को बताया कि उन लोगों को रानी की मदद करनी चाहिए. इसके बाद थाने में एमटीएस की बेटी की शादी के लिए कन्यादान एकत्रित किया गया.
'मानवता का दिया गया परिचय'
डीसीपी ईश सिंघल ने कहा कि बाराखंबा एसएचओ प्रह्लाद सिंह द्वारा किया गया यह कार्य काबिले तारीफ है. एक तरफ जहां पुलिस कानून व्यवस्था बनाने में मेहनत करती है, तो वहीं दूसरी तरफ मानवता का परिचय भी देती है.