नई दिल्ली: राजधानी में द्वारका जिले एंटी बर्गलरी सेल की टीम ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो अपने नशे के खर्चों की पूर्ति के लिए स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था. आरोपी की पहचान वीरेंद्र के रूप में हुई है और वह हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला है. इसके कब्जे से चोरी की एक बाइक और स्नैच किया गया मोबाइल बरामद किया गया है. डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार, 1 अप्रैल को बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि, जब वह जय विहार स्टैंड के पास खड़ा था, तभी बाइक सवार तीन अज्ञात लोग उसके पास पहुंचे और उसका मोबाइक झपटकर फरार हो गए. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर नजफगढ़ थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
डीसीपी ने बताया कि, जिले में बढ़ते स्ट्रीट क्राईम को देखते हुए एसीपी ऑपरेशन अवतार की देखरेख में एंटी बर्गलरी स्क्वाड के इंस्पेक्टर विवेक मेंदोला के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल अनिल, नरेश व अन्य की टीम का गठन कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाया गया था. पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर आरोपियों के भागने के रूट को फॉलो किया. इससे उन्हें आरोपियों के टिकरी बॉर्डर पार कर के बहादुरगढ़ में प्रवेश करने का पता चला. इसके बाद पुलिस ने उनके बारे में जानकरी को विकसित करने के लिए सूत्रों को सक्रिय करने के साथ बहादुरगढ़ के स्थानीय दुकानादारों से भी पूछताछ की, जिसमें उन्हें आरोपी वीरेंद्र के बारे में पता चला.
यह भी पढ़ें-स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक स्नैचर को दबोचा, 9 मामलों का हुआ खुलासा
इसपर पुलिस टीम ने बाबा हरिदास नगर पुलिस की टीम के साथ मिलकर आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. बावजूद इसके आरोपी हर बार बचकर निकलने में कामयाब हो रहा था. आखिरकार पुलिस को गुप्त सूत्रों से उसके बहादुरगढ़ से बाइक से दिल्ली आने की सूचना मिली, जिसपर पुलिस ने उसे ट्रैप लगाकर दबोच लिया. उसके कब्जे से वारादत में इस्तेमाल की गई बाइक समेत स्नैच किया गया मोबाइल भी बरामद किया गया और सामान को जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वह मजदूरी करता है और उसे नशे की लत है और इसी को पूरा करने के लिए वह ऐसी वारदातों को अंजाम देता है. उसने यह भी बताया कि अपने सहयोगियों गौरव और आजाद के साथ मिलकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच के लिए गौरव और आजाद की तलाश में लग गई है.
यह भी पढ़ें-नोएडा में कस्टम इंस्पेक्टर बनकर युवती से की लाखों की धोखाधड़ी, शादी करने का दिया था झांसा