ETV Bharat / state

Serial Burglar Arrested: घर में घुसकर कैश और ज्वेलरी ले उड़े बदमाश, पुलिस ने पकड़ कर पहुंचाया तिहाड़ - घर में घुस कर लाखों की चोरी

द्वारका जिले के छावला थाने की पुलिस टीम ने घर में घुस कर लाखों की चोरी के मामले में एक शातिर बदमाश को पकड़ा है. फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

घर में घुसकर कैश और ज्वेलरी ले उड़े बदमाश
घर में घुसकर कैश और ज्वेलरी ले उड़े बदमाश
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 4:31 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की टीम ने घर में घुस कर लाखों की चोरी के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपित शख्स की पहचान गुलजार बाबू उर्फ तमन्ना के रूप में की गई है, जो नजफगढ़ के रौशनपुरा इलाके का रहने वाला है. पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए समान भी बरामद कर लिए गए हैं.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि 19 मार्च को छावला थाने की पुलिस को एक शिकायतकर्त्ता ने बताया कि 18-19 मार्च की रात किसी ने उसके घर में घुस कर अलमीरे में रखी सोने की 1 चेन, 1 अंगूठी, चांदी की 4 अंगूठियां और 1 जोड़ी पायल आदि चुरा लिया है. पीड़ित के बयान के आधार पर छावला थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

डीसीपी ने बताया कि सेंधमारियों की बढ़ती वारदातों को देखते हुए एसीपी छावला राजबीर सिंह लाम्बा की देखरेख में एसएचओ पंकज कुमार के नेतृत्व में एसआई अमित पुनिया, पीएसआई बंटी, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद पुनिया और अशोक की टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने जांच के दौरान घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के सीसीटीवी फुटेजों की जांच की. इस दौरान पुलिस एक आरोपी की पहचान करने में कामयाब हुई और फिर उसकी तलाश में जुट गई. उसके बारे में जानकारियों को विकसित करने के लिए सूत्रों को भी सक्रिय किया गया.

ये भी पढ़ें: नोएडा: हरियाणा से बिहार तस्करी कर ले जा रहे थे अवैध शराब, चार तस्कर गिरफ़्तार

आखिरकार पुलिस टीम के प्रयासों का फल मिला और सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को प्रधान फार्म हाउस, झटिकरा रोड पर ट्रैप लगाकर समान समेत दबोच लिया गया. पूछताछ में उसने सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Delhi Blackmail Case: इंस्टाग्राम पर लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला युवक पंजाब से गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की टीम ने घर में घुस कर लाखों की चोरी के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपित शख्स की पहचान गुलजार बाबू उर्फ तमन्ना के रूप में की गई है, जो नजफगढ़ के रौशनपुरा इलाके का रहने वाला है. पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए समान भी बरामद कर लिए गए हैं.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि 19 मार्च को छावला थाने की पुलिस को एक शिकायतकर्त्ता ने बताया कि 18-19 मार्च की रात किसी ने उसके घर में घुस कर अलमीरे में रखी सोने की 1 चेन, 1 अंगूठी, चांदी की 4 अंगूठियां और 1 जोड़ी पायल आदि चुरा लिया है. पीड़ित के बयान के आधार पर छावला थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

डीसीपी ने बताया कि सेंधमारियों की बढ़ती वारदातों को देखते हुए एसीपी छावला राजबीर सिंह लाम्बा की देखरेख में एसएचओ पंकज कुमार के नेतृत्व में एसआई अमित पुनिया, पीएसआई बंटी, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद पुनिया और अशोक की टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने जांच के दौरान घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के सीसीटीवी फुटेजों की जांच की. इस दौरान पुलिस एक आरोपी की पहचान करने में कामयाब हुई और फिर उसकी तलाश में जुट गई. उसके बारे में जानकारियों को विकसित करने के लिए सूत्रों को भी सक्रिय किया गया.

ये भी पढ़ें: नोएडा: हरियाणा से बिहार तस्करी कर ले जा रहे थे अवैध शराब, चार तस्कर गिरफ़्तार

आखिरकार पुलिस टीम के प्रयासों का फल मिला और सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को प्रधान फार्म हाउस, झटिकरा रोड पर ट्रैप लगाकर समान समेत दबोच लिया गया. पूछताछ में उसने सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Delhi Blackmail Case: इंस्टाग्राम पर लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला युवक पंजाब से गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.