नई दिल्ली: कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के चलते दिल्ली सरकार सतर्क हो गई है और दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को एलएनजेपी अस्पताल का निरीक्षण करते हुए मरीजों के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने इससे संबंधित जानकारी लेकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया.
उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोरोना के मरीजों के लिए एक अलग वॉर्ड तैयार किया गया है. इसमें कोरोना के मरीजों के लिए लगभग 20 बेड की व्यवस्था की गई है. इस वॉर्ड में कोरोना से निपटने से संबंधित सभी व्यवस्थाएं मौजूद हैं. फिलहाल पूरा वॉर्ड खाली पड़ा है. अस्पताल में अभी तक एक भी कोरोना मरीज के होने की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि अस्पताल में कोरोना के लक्षणों से संबंधित मरीजों की जांच की जा रही है. जैसे ही किसी ऐसे मरीज की पुष्टि होती है, अस्पताल में तुरंत उसका उपचार शुरू कर दिया जाएगा.
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आगे बताया कि अस्पताल में कोरोना जैसे लक्षण वाले मरीजों के लिए अलग से हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है, जिससे कि कोरोना के मरीजों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही साथ अस्पताल में आने वाले अन्य मरीजों को भी किसी प्रकार का खतरा न हो, इसका भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है. एक ही जगह पर सभी मरीजों की जांच करने पर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें-राजधानी दिल्ली में JN.1 कोरोना संक्रमण से पीड़ित महिला ठीक होकर घर पहुंची
वहीं उन्होंने कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 से पीड़ित मरीजों के संबंध में जानकारी दी की दिल्ली में अभी तक JN.1 वेरिएंट के केवल एक ही मरीज की पुष्टि हुई थी. वह मरीज पुष्टि होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुई और अब वह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुकी है. यह वेरिएंट पहले वाले वेरिएंट से कम खतरनाक प्रकृति का है, लेकिन हमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी है. किसी भी अस्पताल में लापरवाही पाए जाने पर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि दिल्ली में अभी घबराने वाली स्थिति नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि अस्पताल प्रशासन ढीला रवैया अपनाए.