ETV Bharat / state

साल 2023 में 10 बड़े मामलों को लेकर सुर्खियों में रही दिल्ली की अदालतें, जानें कौन-कौन सी हैं ये घटनाएं - दिल्ली की बड़ी घटनाएं

Year Ender 2023: साल 2023 में दिल्ली के कोर्ट कुछ अहम घटनाओं का गवाह बना जिनमें से कुछ बड़ी घटनाओं के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 27, 2023, 8:03 AM IST

साल 2023 में 10 बड़ी घटनाएं

नई दिल्लीः साल 2023 का अंतिम दौर चल रहा है. इस साल दिल्ली के कोर्ट कई फैसलों और घटनाओं को लेकर चर्चा में रही. इनमें हम आपको 9 ऐसे बड़े फैसलों से रूबरू कराएंगे जो सबसे ज्यादा चर्चित रहे हैं. साल की शुरूआत में 27 फऱवरी को सीबीआई द्वारा दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से लेकर 14 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले चार आरोपितों की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी तक कई महत्वपूर्ण घटनाओं को लेकर दिल्ली के कोर्ट साल भर चर्चा में रहे. आइए जानते हैं कि साल की 10 सबसे बड़ी घटनाओं के बारे में...

मनीष सिसोदिया की आबकारी घोटाले में गिरफ्तारी: 2023 की शुरुआत में 27 फऱवरी को सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली आबकारी घोटाले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया. किसी राज्य के मौजूदा उपमुख्यमंत्री को पद पर रहते हुए गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का यह मामला काफी चर्चा में रहा. सिसोदिया को कोर्ट ने सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था. सिसोदिया अभी तक जेल में बंद हैं. उन्हें सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिल पाई है. बाद में जेल जाने के बाद सिसोदिया ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

विधायक ललितेशपति त्रिपाठी को कोर्ट ने दी अनोखी सजा: 17 मई को राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक लॉ स्टूडेंट के साथ मारपीट करने के तीन साल पुराने मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक ललितेशपति त्रिपाठी को पूरे दिन कोर्ट में खड़े रहने की सजा सुनाई. साथ ही त्रिपाठी पर 30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. यह अनोखी सजा का मामला भी चर्चा में रहा. कोर्ट ने विधायक को आईपीसी की धारा-323 के तहत दोषी करार दिया था. कोर्ट ने त्रिपाठी को आईपीसी की धारा 341/506 (1) और धारा 3 (1) के तहत एससी-एसटी एक्ट के तहत आरोपों से बरी कर दिया था.

सिसोदिया की गर्दन दबोच मामला: 23 मई को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान मीडिया को बयान देते हुए दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने सिसोदिया की गर्दन दबोचते हुए बोलने से रोकने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो वायरल होने पर आम आदमी पार्टी ने इसे सिसोदिया के साथ बदसलूकी बताते हुए केजरीवाल और अन्य नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई. कोर्ट परिसर में हुई यह घटना भी चर्चा का विषय रही.

सीरियल किलर रविंद्र को उम्रकैद की सजा: 25 मई 2023 को रोहिणी कोर्ट ने छह साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में सीरियल किलर रविंद्र को उम्रकैद की सजा सुनाई. रविंद्र पर वर्ष 2008 से 2015 के बीच 30 बच्चियों की हत्या और दुष्कर्म करने के मामले में भी शामिल था.

महिला पहलवान यौन उत्पीड़न केस: 18 जुलाई महिला पहलवान यौन उत्पीड़न मामले में आरोपित भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की राउज एवेन्यू कोर्ट में पहली बार पेशी हुई. इस दौरान कोर्ट रूम से लेकर कोर्ट के मुख्य गेट तक बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी. पेशी के बाद कोर्ट ने सिंह को अंतरिम जमानत दे दी थी.

1984 सिख विरोधी दंगा मामला: 4 अगस्त को राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूलबंगश में 1984 के सिख दंगे में हुई तीन सिखों की हत्या के आरोपित कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को एक लाख रुपये के बांड पर अग्रिम जमानत दे दी. इसके विरोध में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रंबधक कमेटी ने सैकड़ों दंगा पीड़ित सिखों के साथ तीखा विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्नकारियों ने टाइटलर की जमानत रद्द कर उसे जेल भेजने की मांग करते हुए कोर्ट परिसर में भी घुसने की कोशिश की जिन्हें रोकने के लिए पुलिस को गेट बंद करना पड़ा.

लैंड फॉर जॉब घोटाला केस: 4 अक्टूबर को लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा सितंबर में जारी किए गए समन पर पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कोर्ट में पेश हुए जहां से कोर्ट ने तीनों लोगों सहित 15 आरोपितों को जमानत दे दी. 16 साल से चल रहे मामले में लालू, राबड़ी के अलावा तेजस्वी यादव की पहली बार पेशी हुई.

AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी: 5 अक्टूबर को ईडी ने आबकारी घोटाले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें सात दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया. संजय सिंह की गिरफ्तारी और पेशी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था.

दिल्ली दंगे के दौरान दिलबर नेगी हत्या मामला: 26 अक्टूबर 2023 को कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली दंगे के दौरान हुई दिलबर नेगी की हत्या मामले में 11 आरोपितों को बरी कर दिया. कोर्ट ने कहा कि ये 11 आरोपित घटना के समय अलग-अलग समय पर मौजूद थे. बता दें कि दंगे के दौरान एक हलवाई की दुकान में दंगाईयों ने आग लगा दी थी जिसमें दिलबर नेगी की मौत हुई थी. कोर्ट ने इस मामले में एक आरोपी शाहनवाज उर्फ शानू पर आरोप तय किए.

सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड केस: 25 नवंबर 2023 को साकेत कोर्ट के सत्र न्यायाधीष ने वर्ष 2008 में हुए टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड के चार दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई. कोर्ट ने आरोपी रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक और अजय कुमार को हत्या के लिए उम्रकैद व 25 हजार रुपये का जुर्माना और मकोका के लिए उम्रकैद और एक लाख रुपये प्रति व्यक्ति का जुर्माना भी लगाया. इसके साथ ही पांचवें दोषी को तीन साल की सजा सुनाने के साथ ही उस पर मकोका के तहत सात लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था.

संसद की सुरक्षा में सेंध मामला: पटियाला हाउस कोर्ट में 12 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले चार आरोपितों सागर शर्मा, नीलम, अमोल शिंदे और मनोरंजन डी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पेश किया. कोर्ट ने चारों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. आरोपितों पर दिल्ली पुलिस ने धारा 452, 120बी और यूएपीए के तहत केस दर्ज किया है.

साल 2023 में 10 बड़ी घटनाएं

नई दिल्लीः साल 2023 का अंतिम दौर चल रहा है. इस साल दिल्ली के कोर्ट कई फैसलों और घटनाओं को लेकर चर्चा में रही. इनमें हम आपको 9 ऐसे बड़े फैसलों से रूबरू कराएंगे जो सबसे ज्यादा चर्चित रहे हैं. साल की शुरूआत में 27 फऱवरी को सीबीआई द्वारा दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से लेकर 14 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले चार आरोपितों की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी तक कई महत्वपूर्ण घटनाओं को लेकर दिल्ली के कोर्ट साल भर चर्चा में रहे. आइए जानते हैं कि साल की 10 सबसे बड़ी घटनाओं के बारे में...

मनीष सिसोदिया की आबकारी घोटाले में गिरफ्तारी: 2023 की शुरुआत में 27 फऱवरी को सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली आबकारी घोटाले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया. किसी राज्य के मौजूदा उपमुख्यमंत्री को पद पर रहते हुए गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का यह मामला काफी चर्चा में रहा. सिसोदिया को कोर्ट ने सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था. सिसोदिया अभी तक जेल में बंद हैं. उन्हें सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिल पाई है. बाद में जेल जाने के बाद सिसोदिया ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

विधायक ललितेशपति त्रिपाठी को कोर्ट ने दी अनोखी सजा: 17 मई को राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक लॉ स्टूडेंट के साथ मारपीट करने के तीन साल पुराने मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक ललितेशपति त्रिपाठी को पूरे दिन कोर्ट में खड़े रहने की सजा सुनाई. साथ ही त्रिपाठी पर 30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. यह अनोखी सजा का मामला भी चर्चा में रहा. कोर्ट ने विधायक को आईपीसी की धारा-323 के तहत दोषी करार दिया था. कोर्ट ने त्रिपाठी को आईपीसी की धारा 341/506 (1) और धारा 3 (1) के तहत एससी-एसटी एक्ट के तहत आरोपों से बरी कर दिया था.

सिसोदिया की गर्दन दबोच मामला: 23 मई को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान मीडिया को बयान देते हुए दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने सिसोदिया की गर्दन दबोचते हुए बोलने से रोकने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो वायरल होने पर आम आदमी पार्टी ने इसे सिसोदिया के साथ बदसलूकी बताते हुए केजरीवाल और अन्य नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई. कोर्ट परिसर में हुई यह घटना भी चर्चा का विषय रही.

सीरियल किलर रविंद्र को उम्रकैद की सजा: 25 मई 2023 को रोहिणी कोर्ट ने छह साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में सीरियल किलर रविंद्र को उम्रकैद की सजा सुनाई. रविंद्र पर वर्ष 2008 से 2015 के बीच 30 बच्चियों की हत्या और दुष्कर्म करने के मामले में भी शामिल था.

महिला पहलवान यौन उत्पीड़न केस: 18 जुलाई महिला पहलवान यौन उत्पीड़न मामले में आरोपित भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की राउज एवेन्यू कोर्ट में पहली बार पेशी हुई. इस दौरान कोर्ट रूम से लेकर कोर्ट के मुख्य गेट तक बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी. पेशी के बाद कोर्ट ने सिंह को अंतरिम जमानत दे दी थी.

1984 सिख विरोधी दंगा मामला: 4 अगस्त को राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूलबंगश में 1984 के सिख दंगे में हुई तीन सिखों की हत्या के आरोपित कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को एक लाख रुपये के बांड पर अग्रिम जमानत दे दी. इसके विरोध में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रंबधक कमेटी ने सैकड़ों दंगा पीड़ित सिखों के साथ तीखा विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्नकारियों ने टाइटलर की जमानत रद्द कर उसे जेल भेजने की मांग करते हुए कोर्ट परिसर में भी घुसने की कोशिश की जिन्हें रोकने के लिए पुलिस को गेट बंद करना पड़ा.

लैंड फॉर जॉब घोटाला केस: 4 अक्टूबर को लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा सितंबर में जारी किए गए समन पर पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कोर्ट में पेश हुए जहां से कोर्ट ने तीनों लोगों सहित 15 आरोपितों को जमानत दे दी. 16 साल से चल रहे मामले में लालू, राबड़ी के अलावा तेजस्वी यादव की पहली बार पेशी हुई.

AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी: 5 अक्टूबर को ईडी ने आबकारी घोटाले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें सात दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया. संजय सिंह की गिरफ्तारी और पेशी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था.

दिल्ली दंगे के दौरान दिलबर नेगी हत्या मामला: 26 अक्टूबर 2023 को कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली दंगे के दौरान हुई दिलबर नेगी की हत्या मामले में 11 आरोपितों को बरी कर दिया. कोर्ट ने कहा कि ये 11 आरोपित घटना के समय अलग-अलग समय पर मौजूद थे. बता दें कि दंगे के दौरान एक हलवाई की दुकान में दंगाईयों ने आग लगा दी थी जिसमें दिलबर नेगी की मौत हुई थी. कोर्ट ने इस मामले में एक आरोपी शाहनवाज उर्फ शानू पर आरोप तय किए.

सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड केस: 25 नवंबर 2023 को साकेत कोर्ट के सत्र न्यायाधीष ने वर्ष 2008 में हुए टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड के चार दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई. कोर्ट ने आरोपी रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक और अजय कुमार को हत्या के लिए उम्रकैद व 25 हजार रुपये का जुर्माना और मकोका के लिए उम्रकैद और एक लाख रुपये प्रति व्यक्ति का जुर्माना भी लगाया. इसके साथ ही पांचवें दोषी को तीन साल की सजा सुनाने के साथ ही उस पर मकोका के तहत सात लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था.

संसद की सुरक्षा में सेंध मामला: पटियाला हाउस कोर्ट में 12 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले चार आरोपितों सागर शर्मा, नीलम, अमोल शिंदे और मनोरंजन डी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पेश किया. कोर्ट ने चारों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. आरोपितों पर दिल्ली पुलिस ने धारा 452, 120बी और यूएपीए के तहत केस दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.