अनलॉक 5 : देश के कई हिस्सों में आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल और स्कूल
केंद्र सरकार ने मानक संचालन प्रक्रिया के दिशानिर्देशों के तहत गुरुवार से मल्टीप्लेक्टस, सिनेमा हॉल और थियेटर फिर से खुलेंगे. गृह मंत्रालय ने मामले में अंतिम निर्णय राज्यों पर छोड़ दिया है.
ड्रग्स मामले में मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक की एक्ट्रेस रकुल प्रीत की मांग पर सुनवाई आज
ड्रग्स मामले में मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक की एक्ट्रेस रकुल प्रीत की मांग पर दिल्ली हाई कोर्ट आज सुनवाई करेगा. रकुलप्रीत ने अपनी याचिका में कहा है कि मीडिया की रिपोर्ट्स की वजह से उनकी छवि को काफी नुकसान पहुंचा है.
लक्ष्मीनगर की 9 कंप्यूटर रिपेयरिंग शॉप को किया गया सील
NGT के निर्देश के बाद दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी ने लक्ष्मीनगर की 9 कंप्यूटर रिपेयरिंग शॉप को सील कर दिया है. ये दुकानें ई-कचरे को निर्धारित जगह पर देने की बजाय कबाड़ी की देती थीं.
मिसाइल मैन, पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती आज
15 अक्टूबर के दिन भारत में वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन देश के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइलमैन के नाम से जाने जाने वाले एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था. उन्होंने विश्व में भारत को अलग पहचान दी है. देश जिस नींव के सहारे ऊंचाई पर खड़ा है उसकी हर ईंट की जुड़ाई में कलाम की मेहनत छुपी हुई है.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई सड़क दुर्घटना, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली के नानक प्याओ गुरुद्वारा के पास हुए सड़क हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली: 15 साल के खोए हुए बच्चे को बिंदापुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ढूंढा
द्वारका जिले के बिंदापुर थाने की पुलिस ने 15 साल के एक बच्चे को 24 घंटे के अंदर ढूंढ कर सही सलामत उसके माता-पिता के हवाले किया.
यूपी : भाजपा कार्यालय के सामने खुद को आग लगाने वाली महिला की मौत
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थाना हजरतगंज स्थित भाजपा कार्यालय के गेट नंबर दो के सामने महिला ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की थी. महिला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था. बर्न विभाग में महिला का इलाज चल रहा था. बुधवार शाम करीब सात बजे इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
नॉर्थ एमसीडी: लाइसेंस कमेटी की बैठक हुई समाप्त, पार्षदों की समस्या पर हुई गहन चर्चा
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में लाइसेंस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हो गई. इस जरूरी बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. जिसके तहत आने वाले दिनों में निगम तहबाजारीजारी धारकों के लिए हर एक वार्ड में विशेष कैंप लगाने जा रही है. बैठक में मुहर भी लग गई.
टू-जी मामले पर आज भी जारी रहेगी सुनवाई
टू-जी स्पेक्ट्रम केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा और दूसरे आरोपियों को ट्रायल कोर्ट से बरी करने के फैसले के खिलाफ सीबीआई और ईडी की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट आज भी सुनवाई जारी रखेगा. इस मामले में सीबीआई और ईडी ने ए राजा औऱ कनिमोझी समेत सभी 19 आरोपियों को बरी करने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है.
पलवल: बर्खास्त PTI टीचरों का धरना जारी, बरोदा उपचुनाव में सरकार के खिलाफ प्रचार की धमकी
पलवल में बर्खास्त पीटीआई टीचरों का धरना पिछले 121 दिनों से जारी है. इन टीचरों ने कहा है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले दिनों में बरोदा उपचुनाव में सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे.