ETV Bharat / state

द्वारका में डीडीए का पार्क बना आवारा पशुओं का ठिकाना, लोगों को हो रही परेशानी - अवारा पशुओं का ठिकाना

राजधानी दिल्ली में द्वारका सेक्टर 16 में स्थित डीडीए पार्क अपनी बदहाली की दास्तान सुना रहा है. यहां चारदीवारी में लगे ग्रिल गायब हो रहे हैं. कोई भी इसकी सुध लेने वाला नहीं है. यह अवारा पशुओं का ठिकाना बन गया है. शिकायत करने के बाद भी अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया है.

delhi news
पार्क बना आवारा पशुओं का ठिकाना
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 1:54 PM IST

पार्क बना आवारा पशुओं का ठिकाना

नई दिल्ली : दिल्ली की पॉश उपनगरी द्वारका में कई पार्क हैं, जहां लोगों के लिए सुविधाओं के साथ पार्क के रख-रखाव पर भी ध्यान दिया जाता है, ताकि उसकी सुंदरता बरकरार रहे. इसी उपनगरी द्वारका में डीडीए का एक पार्क ऐसा भी है, जो डीडीए की उदासीनता और अपनी बदहाली की दास्तान खुद ही बयां कर रहा है. लंबे समय से पार्क की चारदीवारी में लगे ग्रिल गायब हो रहे हैं. कोई भी इसकी सुध लेने वाला नहीं है.

तस्वीरें द्वारका सेक्टर 16 स्थित सीआरपीएफ स्कूल के सामने स्थित डीडीए पार्क की हैं. आप देख सकते हैं कि चारदीवारी में लगा ग्रिल गायब हो चुका है. पार्क के अंदर से लेकर बाहरी चारदीवारी तक के ग्रिल गायब हैं. हर दिन इस पार्क में सैकड़ों लोग सुबह-शाम खुद को फिट और कुछ अच्छा और सुकून भरा पल यहां बिताने आते हैं. पार्क के ग्रिल न होने की वजह से अक्सर आवार पशु और कुत्ते पार्क के अंदर पहुंच जाते हैं, जिससे पार्क में टहलने या व्यायाम करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

पार्क की चारदीवारी में ग्रिल ना होने के कारण कुछ असामाजिक तत्व भी पार्क के अंदर चले आते हैं और अंधेरे का फायदा उठा कर यहां जमावड़ा लगा कर बैठ जाते हैं. इससे देर शाम पार्क में टहलने वाले लोग और बच्चे खुल कर पार्क में आनंद नहीं ले पाते हैं. लोगों का आरोप है कि पार्क की सही से देखभाल नहीं की जाती है, न ही यहां पर कोई चौकीदार है. इसका फायदा उठा कर, चोर यहां से ग्रिल को चुरा कर ले गए. शिकायत करने के बाद भी अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया. लोगों की मांग है कि पार्क में आने वाले लोगों की समस्या और बदहाल हो रहे पार्क के रखरखाव को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द यहां पर ग्रिल लगवाया जाए. इसके मेंटेनेंस पर भी ध्यान दिया जाए, जिससे लोग यहां पर अच्छा समय बिता सके.

दिल्ली नगर निम ने 59 आवारा पशुओं को पकड़ा

दिल्ली नगर निगम अपने क्षेत्रघिकार में आवारा पशुओं को पकड़कर उनके पुनर्वास के लिए निरंतर रूप से कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में नगर निगम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अपने क्षेत्रधिकार से 59 आवारा पशुओं को पकड़ा है. इस कार्रवाई के तहत केशवपुरम क्षेत्र के ए -1 और ए -2 ब्लॉक, शंकर चौक/जय माता मार्किट से आवारा पशुओं को पकड़ा और रोहतक रोड के पास रेलवे लाइन रामपुरा की इंदिरा कैंप बस्ती में चल रही अवैध डेयरी से पुलिस की सहायता से अवैध रूप से रखे पशुओं को छुड़ाया. इसके अलावा पीतमपुरा क्षेत्र में पश्चिमी यमुना कैनाल में अवैध रूप से चल रही अवैध डेयरी से 9 पशुओं को छुड़ाया गया. निगम द्वारा पकड़े गए सभी 59 आवारा पशुओं को पुनर्वास के लिए गौशाला भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Satish Kaushik Death Case: 5 घंटे होली खेलने के बाद किया था आराम, फिर हार्ट अटैक से हुई मौत

पार्क बना आवारा पशुओं का ठिकाना

नई दिल्ली : दिल्ली की पॉश उपनगरी द्वारका में कई पार्क हैं, जहां लोगों के लिए सुविधाओं के साथ पार्क के रख-रखाव पर भी ध्यान दिया जाता है, ताकि उसकी सुंदरता बरकरार रहे. इसी उपनगरी द्वारका में डीडीए का एक पार्क ऐसा भी है, जो डीडीए की उदासीनता और अपनी बदहाली की दास्तान खुद ही बयां कर रहा है. लंबे समय से पार्क की चारदीवारी में लगे ग्रिल गायब हो रहे हैं. कोई भी इसकी सुध लेने वाला नहीं है.

तस्वीरें द्वारका सेक्टर 16 स्थित सीआरपीएफ स्कूल के सामने स्थित डीडीए पार्क की हैं. आप देख सकते हैं कि चारदीवारी में लगा ग्रिल गायब हो चुका है. पार्क के अंदर से लेकर बाहरी चारदीवारी तक के ग्रिल गायब हैं. हर दिन इस पार्क में सैकड़ों लोग सुबह-शाम खुद को फिट और कुछ अच्छा और सुकून भरा पल यहां बिताने आते हैं. पार्क के ग्रिल न होने की वजह से अक्सर आवार पशु और कुत्ते पार्क के अंदर पहुंच जाते हैं, जिससे पार्क में टहलने या व्यायाम करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

पार्क की चारदीवारी में ग्रिल ना होने के कारण कुछ असामाजिक तत्व भी पार्क के अंदर चले आते हैं और अंधेरे का फायदा उठा कर यहां जमावड़ा लगा कर बैठ जाते हैं. इससे देर शाम पार्क में टहलने वाले लोग और बच्चे खुल कर पार्क में आनंद नहीं ले पाते हैं. लोगों का आरोप है कि पार्क की सही से देखभाल नहीं की जाती है, न ही यहां पर कोई चौकीदार है. इसका फायदा उठा कर, चोर यहां से ग्रिल को चुरा कर ले गए. शिकायत करने के बाद भी अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया. लोगों की मांग है कि पार्क में आने वाले लोगों की समस्या और बदहाल हो रहे पार्क के रखरखाव को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द यहां पर ग्रिल लगवाया जाए. इसके मेंटेनेंस पर भी ध्यान दिया जाए, जिससे लोग यहां पर अच्छा समय बिता सके.

दिल्ली नगर निम ने 59 आवारा पशुओं को पकड़ा

दिल्ली नगर निगम अपने क्षेत्रघिकार में आवारा पशुओं को पकड़कर उनके पुनर्वास के लिए निरंतर रूप से कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में नगर निगम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अपने क्षेत्रधिकार से 59 आवारा पशुओं को पकड़ा है. इस कार्रवाई के तहत केशवपुरम क्षेत्र के ए -1 और ए -2 ब्लॉक, शंकर चौक/जय माता मार्किट से आवारा पशुओं को पकड़ा और रोहतक रोड के पास रेलवे लाइन रामपुरा की इंदिरा कैंप बस्ती में चल रही अवैध डेयरी से पुलिस की सहायता से अवैध रूप से रखे पशुओं को छुड़ाया. इसके अलावा पीतमपुरा क्षेत्र में पश्चिमी यमुना कैनाल में अवैध रूप से चल रही अवैध डेयरी से 9 पशुओं को छुड़ाया गया. निगम द्वारा पकड़े गए सभी 59 आवारा पशुओं को पुनर्वास के लिए गौशाला भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Satish Kaushik Death Case: 5 घंटे होली खेलने के बाद किया था आराम, फिर हार्ट अटैक से हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.