नई दिल्ली : कोरोना महामारी और लॉक डाउन के बीच आज राजधानी दिल्ली में ईद मनाई जा रही है. सरकारी आदेश और जरूरी गाडलाइन के अनुसार घर पर ही रहकर ईद मनाने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: अब तक दिल्ली में कितने लोगों को लगी वैक्सीन, देखें ये रिपोर्ट...
DCP उर्वीजा गोयल पहुंची ख्याला
आज इस अवसर पर वेस्ट दिल्ली पुलिस की डीसीपी उर्वीजा गोयल की भी बेहतरीन तस्वीर सामने आई, जब वो एक मस्जिद के पास पहुंच गईं.
मुस्लिम समुदाय को दी मुबारकवाद
वह पश्चिमी दिल्ली के 830 बस स्टॉप पर स्थित ख्याला में मस्जिद के पास पहुंची और वहां ईद की मुबारकबाद दी. जिससे मुस्लिम समुदाय के लोग भी खुश हुए और उन्होंने भी शुभकामनाएं दी.
घर में रहकर दी ईद मनाने की सलाह.
डीसीपी के साथ पुलिस टीम भी मौजूद थी. उन्होंने भी ईद की मुबारकवाद देने के साथ साथ घर में रहकर त्योहार मनाने के लिए कहा.
मुबारकवाद के रूप में मिठाई लेने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी डीसीपी और उनकी टीम का शुक्रिया अदा किया. लोगों ने भी पुलिस की टीम को ईद की मुबारकबाद देने के साथ कहा, वे सब घर मे रहकर ही ईद मना रहे हैं.
ये भी पढ़ें:दिल्ली के कोरोना अस्पताल में खाली हैं 200 से ज्यादा आईसीयू/वेंटिलेटर बेड