नई दिल्लीः कोरोना के कारण ताजिया निकालने पर पाबंदी को लेकर शुक्रवार को एसडीएम दरिया गंज ऑफिस में अंजुमन ताजियादारों की मीटिंग हुई. जिसमें चांदनी महल थाने के एसएचओ बिनोद कुमार सिंह ने भी हिस्सा लिया. मीटिंग में एसडीएम ने साफ शब्दों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए ताजिया ना निकालने का निर्देश दिया.
आपको बता दें कि हजरत इमाम हुसैन की याद में दिल्ली के विभिन्न स्थानों से ताजिया निकाले जाते हैं. लेकिन इस साल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी मोहर लगा दी है.
ताजियादारों ने अफसोस का जाहिर किया
ताजियादार सरफराज अली खान ने कहा कि हमारी सारी उम्मीदें एसडीएम से थी. शायद यहां से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन हमें निराशा हाथ लगी है. उन्होंने कहा मे 1980 से लगातार ताजिया निकालते आ रहा हैं.
ताजियादार अनसब अहमद ने कहा कि आज ताजियादारों की एसडीएम कार्यालय मे मीटिंग थी, जिसमें एसडीएम ने कहा कि ताजिया नहीं निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले हमें लग रहा था कि कुछ राहत मिलेगी, लेकिन साफ कह दिया गया है कि यदि कोई ताजिया निकालेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मोहम्मद अकील ने कहा कि 1947 से लेकर अब तक हमारे बुजुर्ग ताजिया निकालते आ रहे थे. आज हम एसडीएम ऑफिस आए थे कि यहां से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन ना उम्मीद हुए हैं. मोहम्मद नाजिम ने कहा कि हमारे 70 प्रतिशत ताजिया तैयार थे, लेकिन अब निराश होकर वापस जा रहे हैं.