नई दिल्ली: जिला प्रशासन की तरफ से दिल्ली के पालिका बाजार में कोरोना वायरस की टेस्टिंग कैम्प लगाया गया. इस कैम्प में आर टी पीसीआर और रेपिड टेस्टिंग दोनों की जा रही हैं. पहले रेपिड टेस्टिंग ही कि जाती थी और उसके बाद आर टी पीसीआर टेस्टिंग अस्पतालों में ही कि जाती थी. लेकिन इस तरह के केम्पों में भी अब आर टी पीसीआर टैस्टिंग भी की जा रही है.
दुकानदारों ने कराई कोरोना टेस्टिंग
इस कैंप में पालिका बाजार के दुकानदारों ने टेस्टिंग करवाई. आरटी पीसीआर टेस्टिंग सिर्फ उन लोगो की जा रही हैं, जिन लोगो की रेपिड टेस्ट पॉजिटिव आई है ताकि कोई भी आशंका ना रहे. वहीं पालिका बाजार एसोसिएशन ने लोगो से भी कोरोना वायरस से बचाने के लिए टेस्टिंग कराने की अपील की है.
टेस्ट के लिए रसगुल्ला किट
नई दिल्ली जिला प्रशासन की तरफ से टेस्ट करवाने वालो को एक एक रसगुल्ला किट दी जा रही हैं, जिसमे सेनिटाइजर मास्क और इम्यूनिटी बढ़ाने की टेबलेट भी दी गई है. जिला प्रशासन का कहना है कि अब जनता को भी समझना होगा कि अभी कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है, इसलिए हमें अपना और अपनों का ध्यान रखना है.