ETV Bharat / state

चांदनी चौक: सोना व्यापारियों में कन्वर्जन चार्ज को लेकर कंफ्यूजन, सीलिंग का दिखाया जा रहा डर - new delhi

कूचा महाजनी के सोना व्यापारियों ने शिकायत की है कि बिना सुविधा के उनसे कन्वर्जन चार्ज वसूला जा रहा है. निगम के नोटिस में लिखा है कन्वर्जन चार्ज नहीं भरा गया तो दुकाने सील कर दी जाएंगी.

कन्वर्जन चार्ज को लेकर कंफ्यूजन
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 1:57 PM IST

नई दिल्ली: कूचा महाजनी के व्यापारियों में कन्वर्जन चार्ज को लेकर कंफ्यूजन बरकरार है. चांदनी चौक का कूजा महाजनी का इलाका दिल्ली के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत में भी सोने के व्यापार की सबसे बड़ी मार्केट में से एक है.

कन्वर्जन चार्ज को लेकर कंफ्यूजन


यहां पर व्यापारियों के बीच में कन्वर्जन चार्ज को लेकर लगातार कन्फ्यूजन बना हुआ है. 2017 से अब तक व्यापारी 1 करोड़ 50 लाख से ज्यादा का कन्वर्जन चार्ज भर चुके हैं. उसके बावजूद भी निगम की तरफ से नोटिस दिए जा रहे हैं. वहीं10 साल का कन्वर्शन चार्ज एक साथ भरने को कहा गया है साथ ही नोटिस में यह भी लिखा है कि यदि कन्वर्जन चार्ज नहीं भरा गया तो दुकाने सील कर दी जाएंगी.

व्यापारी वर्ग परेशान
बता दें कि व्यापारियों ने अपनी परेशानियां बताते हुए कहा कि चांदनी चौक इलाका एक्सेम्पटेड एरिया में आता है. उसके बावजूद भी हम लोगों से लगातार कन्वर्जन चार्ज लिया जा रहा है और हमें यह तक नहीं पता की आखिरकार हमसे कन्वर्जन चार्ज क्यों लिया जा रहा है. इससे हमें क्या फैसिलिटी मिलेगी ये बताने वाला कोई नहीं है. निगम भी नहीं बता रहा कि हम कन्वर्जन चार्ज क्यों भरें.

सीलिंग का दिखाया जा रहा डर
उसके बावजूद भी लगातार हमें सीलिंग का डर दिखाया जा रहा है. वहीं व्यापारियों का आरोप है कि पूरे चांदनी चौक में सिर्फ सोना व्यापारियों को ही कन्वर्जन चार्ज के नोटिस भेजे गए हैं और पिछले 1 साल में यहां के व्यापारियों से 1 करोड़ 50 लाख से भी ज्यादा का कन्वर्शन चार्ज लिया गया है.

जल्द मेयर के साथ बैठक
देखा जाए तो कूचा महाजनी के व्यापारियों के बीच में कन्वर्जन चार्ज को लेकर लगातार कन्फ्यूजन बरकरार है. चांदनी चौक एक्सेम्पटेड एरिया में आता है. कुछ दिनों के बाद निगम के मेयर और स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन के साथ व्यापारियों की बैठक है. तब इस मुद्दे पर कंफ्यूजन दूर होने के साथ राहत मिलने के आसार हैं.

नई दिल्ली: कूचा महाजनी के व्यापारियों में कन्वर्जन चार्ज को लेकर कंफ्यूजन बरकरार है. चांदनी चौक का कूजा महाजनी का इलाका दिल्ली के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत में भी सोने के व्यापार की सबसे बड़ी मार्केट में से एक है.

कन्वर्जन चार्ज को लेकर कंफ्यूजन


यहां पर व्यापारियों के बीच में कन्वर्जन चार्ज को लेकर लगातार कन्फ्यूजन बना हुआ है. 2017 से अब तक व्यापारी 1 करोड़ 50 लाख से ज्यादा का कन्वर्जन चार्ज भर चुके हैं. उसके बावजूद भी निगम की तरफ से नोटिस दिए जा रहे हैं. वहीं10 साल का कन्वर्शन चार्ज एक साथ भरने को कहा गया है साथ ही नोटिस में यह भी लिखा है कि यदि कन्वर्जन चार्ज नहीं भरा गया तो दुकाने सील कर दी जाएंगी.

व्यापारी वर्ग परेशान
बता दें कि व्यापारियों ने अपनी परेशानियां बताते हुए कहा कि चांदनी चौक इलाका एक्सेम्पटेड एरिया में आता है. उसके बावजूद भी हम लोगों से लगातार कन्वर्जन चार्ज लिया जा रहा है और हमें यह तक नहीं पता की आखिरकार हमसे कन्वर्जन चार्ज क्यों लिया जा रहा है. इससे हमें क्या फैसिलिटी मिलेगी ये बताने वाला कोई नहीं है. निगम भी नहीं बता रहा कि हम कन्वर्जन चार्ज क्यों भरें.

सीलिंग का दिखाया जा रहा डर
उसके बावजूद भी लगातार हमें सीलिंग का डर दिखाया जा रहा है. वहीं व्यापारियों का आरोप है कि पूरे चांदनी चौक में सिर्फ सोना व्यापारियों को ही कन्वर्जन चार्ज के नोटिस भेजे गए हैं और पिछले 1 साल में यहां के व्यापारियों से 1 करोड़ 50 लाख से भी ज्यादा का कन्वर्शन चार्ज लिया गया है.

जल्द मेयर के साथ बैठक
देखा जाए तो कूचा महाजनी के व्यापारियों के बीच में कन्वर्जन चार्ज को लेकर लगातार कन्फ्यूजन बरकरार है. चांदनी चौक एक्सेम्पटेड एरिया में आता है. कुछ दिनों के बाद निगम के मेयर और स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन के साथ व्यापारियों की बैठक है. तब इस मुद्दे पर कंफ्यूजन दूर होने के साथ राहत मिलने के आसार हैं.

Intro:कूचा महाजन चांदनी चौक

कन्वर्जन चार्ज को लेकर परेशान है कूचा महाजन के व्यापारी,एक्सेमटिड एरिया होने के बावजूद भरवाया गया कन्वर्शन चार्ज , व्यापारियों को सीलिंग के डर से डराया जा रहा है


Body:कूचा महाजन के व्यापारियों में कन्वर्जन चार्ज को लेकर कंफ्यूजन बरकरार
चांदनी चौक का कूजा महाजन का क्षेत्र जो दिल्ली के साथ साथ पूर्वोत्तर भारत में सोने के व्यापार की सबसे बड़ी मार्केट में से एक है वहां पर व्यापारियों के बीच में कन्वर्जन चार्ज को लेकर लगातार कन्फ्यूजन बनी हुई है 2017 से अब तक व्यापारी वर्ग 1 करोड़ 50 लाख से ज्यादा का कन्वर्जन चार्ज भर चुका है उसके बावजूद भी निगम की तरफ से दिए जा रहे हैं नोटिस ,10 साल का कन्वर्शन चार्ज एक साथ भरने को कहा गया है नोटिस में , साथ ही नोटिस में स्पष्ट रूप से लिखा है यदि कन्वर्जन चार्ज नहीं भरा तो दुकाने होंगी सील

व्यापारी वर्ग परेशान
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कूचा महाजन के व्यापारियों ने साफ तौर पर अपनी परेशानियां बताई ओर कहा कि चांदनी चौक क्षेत्र एक्सेमटिड एरिया में आता है उसके बावजूद भी हम लोगों से लगातार कन्वर्जन चार्ज लिया जा रहा है और हमें यह तक नहीं पता के आखिरकार हमसे कन्वर्जन चार्ज क्यों करवाया जा रहा है इसका हमें क्या फायदा हमें क्या फैसिलिटी मिलेगी निगम की तरफ से कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं आया जो हमें बता सके हम कन्वर्जन चार्ज क्यों भरे, उसके बावजूद भी लगातार हमें सीलिंग का डर दिखाया जा रहा है पूरे चांदनी चौक के अंदर कटरा महाजन में सिर्फ हमारे ही कटरे में यानी कि सोना व्यापारियों को ही क्यों कन्वर्जन चार्ज के नोटिस भेजे गए हैं बाकी व्यापारियों को नही ,पिछले 1 साल में यहां के व्यापारी 1 करोड़ 50 लाख से ज्यादा का कन्वर्शन चार्ज भर चुके है उसके बावजूद भी हम लोगो को सीलिंग के नोटिस भेजे जा रहे है ।


Conclusion:कुल मिलाकर देखा जाए तो कूचा महाजन के व्यापारियों के बीच में कन्वर्जन चार्ज को लेकर लगातार कन्फ्यूजन की बरकरार है चांदनी चौक एक्सेमटिड एरिया में आता है जिसके बाद भी व्यापारियों को भरना है पढ़ रहा है कन्वर्जन चार्ज, कुछ दिनों के बाद निगम के मेयर और स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन के साथ बैठक के बाद व्यापारियों को इस मुद्दे पर कंफ्यूजन दूर होने के साथ राहत मिलने की उम्मीद ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.