नई दिल्ली: कूचा महाजनी के व्यापारियों में कन्वर्जन चार्ज को लेकर कंफ्यूजन बरकरार है. चांदनी चौक का कूजा महाजनी का इलाका दिल्ली के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत में भी सोने के व्यापार की सबसे बड़ी मार्केट में से एक है.
यहां पर व्यापारियों के बीच में कन्वर्जन चार्ज को लेकर लगातार कन्फ्यूजन बना हुआ है. 2017 से अब तक व्यापारी 1 करोड़ 50 लाख से ज्यादा का कन्वर्जन चार्ज भर चुके हैं. उसके बावजूद भी निगम की तरफ से नोटिस दिए जा रहे हैं. वहीं10 साल का कन्वर्शन चार्ज एक साथ भरने को कहा गया है साथ ही नोटिस में यह भी लिखा है कि यदि कन्वर्जन चार्ज नहीं भरा गया तो दुकाने सील कर दी जाएंगी.
व्यापारी वर्ग परेशान
बता दें कि व्यापारियों ने अपनी परेशानियां बताते हुए कहा कि चांदनी चौक इलाका एक्सेम्पटेड एरिया में आता है. उसके बावजूद भी हम लोगों से लगातार कन्वर्जन चार्ज लिया जा रहा है और हमें यह तक नहीं पता की आखिरकार हमसे कन्वर्जन चार्ज क्यों लिया जा रहा है. इससे हमें क्या फैसिलिटी मिलेगी ये बताने वाला कोई नहीं है. निगम भी नहीं बता रहा कि हम कन्वर्जन चार्ज क्यों भरें.
सीलिंग का दिखाया जा रहा डर
उसके बावजूद भी लगातार हमें सीलिंग का डर दिखाया जा रहा है. वहीं व्यापारियों का आरोप है कि पूरे चांदनी चौक में सिर्फ सोना व्यापारियों को ही कन्वर्जन चार्ज के नोटिस भेजे गए हैं और पिछले 1 साल में यहां के व्यापारियों से 1 करोड़ 50 लाख से भी ज्यादा का कन्वर्शन चार्ज लिया गया है.
जल्द मेयर के साथ बैठक
देखा जाए तो कूचा महाजनी के व्यापारियों के बीच में कन्वर्जन चार्ज को लेकर लगातार कन्फ्यूजन बरकरार है. चांदनी चौक एक्सेम्पटेड एरिया में आता है. कुछ दिनों के बाद निगम के मेयर और स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन के साथ व्यापारियों की बैठक है. तब इस मुद्दे पर कंफ्यूजन दूर होने के साथ राहत मिलने के आसार हैं.