नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में कांवड़ियों के लिए दिल्ली सरकार ने शिविर लगाया है. शिविर में सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए हैं. शिविर के मुख्य द्वार पर सुरक्षा स्केनर भी लगाया गया है. शिविर के अंदर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है.
मदरसों के बच्चे कर रहे हैं कांवड़ियों की सेवा
इस शिविर में मुस्लिम समुदाय के लोग और आसपास के मदरसों के बच्चे कांवड़ियों की सेवा करते नजर आए. कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका शिविर में पूरी तरह ध्यान रखा जा रहा है.
'कांवड़ियों की सेवा कर होता है मन प्रसन्न'
स्थानीय निवासी मदनलाल खुराना ने बताया कि हर वर्ष मुस्लिम समुदाय के लोग शिविर में अपना पूरा सहयोग देते हैं. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि कांवड़ियों की सेवा कर उनका मन बहुत प्रसन्न होता है.
शिविर में मौजूद कावड़िये भी मुस्लिम समुदाय की इस सेवा को देख काफी खुश हुए. कांवड़ियों की सेवा कर मुस्लिम समुदाय ने हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश दिया है.