नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के चांदनी महल थाने की पुलिस टीम ने लापता हुए 4 साल के बच्चे को खोज कर परिजनों को सौंप दिया है. खोए हुए बच्चे को पाकर बच्चे के माता-पिता काफी खुश हैं और दिल्ली पुलिस का धन्यवाद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सत्र न्यायालय में दोषी करार सोमनाथ भारती पहुंचे हाईकोर्ट, AIIMS सिक्योरिटी गार्ड से की थी मारपीट
चार साल का बच्चा हुआ था गायब
चांदनी महल पुलिस को एक 4 साल के बच्चे के गायब होने के संबंध में सूचना मिली थी. जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए चांदनी महल थाने की पुलिस टीम बच्चे को खोजने में जुट गई. इसी बीच चांदनी महल थाने के एसएचओ ने एसआई लातूर और कॉन्स्टेबल में नरेश को बच्चे को खोजने का काम सौंपा गया. टीम ने बच्चे को काफी जगह तलाशा, लेकिन बच्चे के बारे में कोई सुराग नहीं मिला.
ये भी पढ़ें- किराड़ी: खुले नाले में गिरने से शख्स की मौत, नहीं हो सकी है पहचान
तिहाड़ बैरम खान के पास मिला बच्चा
टीम लगातार बच्चे को खोजने का काम कर रही थी. काफी प्रयास करने के बाद बच्चा जामा मस्जिद दरियागंज और आईपी स्टेट के इलाकों में खोजा गया. जिसके बाद टीम ने बच्चे को तिहाड़ बैरम खान के पास भटकता हुआ पाया. जिसे पुलिसकर्मियों ने तुरंत हिरासत में लिया और उसके परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया.