ETV Bharat / state

नोएडा में पत्नी से अवैध संबंध के शक में जीजा ने कर डाली साले की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

murder in suspicion of illicit relations: नोएडा स्थित थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जीजा ने अपने साले की हत्या अपने एक साथी के साथ मिलकर की थी. हत्या की मुख्य वजह अवैध संबंध थे. पुलिस ने आरोपी के साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 16, 2024, 12:27 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 1:35 PM IST

जीजा ने कर डाली साले की हत्या

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में जीजा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर साले की हत्या का दी. सेंट्रल नोएडा की ईकोटेक 3 थाना पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है. आरोपी जीजा को शक था कि मृतक साले से उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल फोन और 4400 रुपये नकद बरामद किए हैं.

दरअसल, 12 जनवरी को थाना ईकोटेक तीन पुलिस को ककराला पुश्ते के नीचे ग्रीन बेल्ट की झाड़ियां में एक शव मिला था, जिसकी पहचान अलीगढ़ निवासी विपिन के रूप में हुई. पुलिस को मृतक विपिन का पैन कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान हो सकी. घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया था. लोकल इंटेलीजेंस की सहायता से पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि मृतक विपिन की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी बुलंदशहर निवासी जॉनी और उसके साथी कन्नौज निवासी श्यामवीर को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद आरोपी ने बताया कि जॉनी की पत्नी मृतक विपिन की चचेरी बहन है. जॉनी को शक था कि उसकी पत्नी और विपिन के बीच में अवैध संबंध है. इसी बात को लेकर जॉनी विपिन से नफरत करता था और उसे रास्ते से हटाना चाहता था. जिसके लिए उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर योजना बनाई.

ये भी पढ़ें : महरौली के फ्रीडम फाइटर एन्क्लेव में बुजुर्ग ने फांसी लगाकर दी जान

एडीसीपी ने बताया कि जॉनी ने अपने दोस्त श्यामवीर को भी इस घटना में शामिल किया. योजना के अनुसार 10 जनवरी को जॉनी ने विपिन को अपने साथ बुलाकर ककराला के पास हिंडन नदी के पुश्ते पर ले गया और फिर श्यामवीर भी वहां पर पहुंच गया. तीनों ने वहां पर बैठकर पहले शराब पी और फिर जानी और श्यामवीर ने विपिन की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियां में फेंक दिया. हत्या के बाद विपिन का मोबाइल श्यामवीर ने अपने पास रख लिया. साथ ही उसके खाते से लगभग 8400 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर आपस मे बांट लिए.

ये भी पढ़ें : नोएडा: महादेव गेमिंग ऐप मामले में वांछित गैंगस्टर पुलिस के हत्थे चढ़ा

जीजा ने कर डाली साले की हत्या

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में जीजा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर साले की हत्या का दी. सेंट्रल नोएडा की ईकोटेक 3 थाना पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है. आरोपी जीजा को शक था कि मृतक साले से उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल फोन और 4400 रुपये नकद बरामद किए हैं.

दरअसल, 12 जनवरी को थाना ईकोटेक तीन पुलिस को ककराला पुश्ते के नीचे ग्रीन बेल्ट की झाड़ियां में एक शव मिला था, जिसकी पहचान अलीगढ़ निवासी विपिन के रूप में हुई. पुलिस को मृतक विपिन का पैन कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान हो सकी. घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया था. लोकल इंटेलीजेंस की सहायता से पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि मृतक विपिन की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी बुलंदशहर निवासी जॉनी और उसके साथी कन्नौज निवासी श्यामवीर को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद आरोपी ने बताया कि जॉनी की पत्नी मृतक विपिन की चचेरी बहन है. जॉनी को शक था कि उसकी पत्नी और विपिन के बीच में अवैध संबंध है. इसी बात को लेकर जॉनी विपिन से नफरत करता था और उसे रास्ते से हटाना चाहता था. जिसके लिए उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर योजना बनाई.

ये भी पढ़ें : महरौली के फ्रीडम फाइटर एन्क्लेव में बुजुर्ग ने फांसी लगाकर दी जान

एडीसीपी ने बताया कि जॉनी ने अपने दोस्त श्यामवीर को भी इस घटना में शामिल किया. योजना के अनुसार 10 जनवरी को जॉनी ने विपिन को अपने साथ बुलाकर ककराला के पास हिंडन नदी के पुश्ते पर ले गया और फिर श्यामवीर भी वहां पर पहुंच गया. तीनों ने वहां पर बैठकर पहले शराब पी और फिर जानी और श्यामवीर ने विपिन की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियां में फेंक दिया. हत्या के बाद विपिन का मोबाइल श्यामवीर ने अपने पास रख लिया. साथ ही उसके खाते से लगभग 8400 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर आपस मे बांट लिए.

ये भी पढ़ें : नोएडा: महादेव गेमिंग ऐप मामले में वांछित गैंगस्टर पुलिस के हत्थे चढ़ा

Last Updated : Jan 16, 2024, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.