ETV Bharat / state

बीजेपी का दावा- दिल्ली NCR में अवैध रूप से रह रहे 10 लाख रोहिंग्या, केजरीवाल के विधायकों का इसमें हाथ - दिल्ली सीएम केजरीवाल

Bjp mla Nand Kishor Gurjar: गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दावा किया है कि दिल्ली एनसीआर में अवैध रूप से 10 लाख रोहिंग्या रह रहे हैं. इन लोगों को अवैध रूप से रहने में दिल्ली सीएम केजरीवाल के दो विधायक मदद कर रहे हैं.

दिल्ली NCR में अवैध रूप से रह रहे 10 लाख रोहिंग्या
दिल्ली NCR में अवैध रूप से रह रहे 10 लाख रोहिंग्या
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 28, 2023, 8:33 PM IST

दिल्ली NCR में अवैध रूप से रह रहे 10 लाख रोहिंग्या

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या को लेकर बीजेपी नेता ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. लोनी विधानसभा से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी के दो विधायक इसी काम में लगे हैं, जो पश्चिम बंगाल से बिहार के रास्ते दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बसाने में लगे हैं.

बीजेपी विधायक गुर्जर ने कहा कि पिछले महीने भी लोनी में पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या को गिरफ्तार किया था. विधायक का दावा है कि केवल दिल्ली में पांच लाख से अधिक रोहिंग्या और बांग्लादेशी रह रहे हैं. जबकि, एनसीआर में तकरीबन 10 लाख रोहिंग्या और बांग्लादेशी अवैध रूप से बसे हुए हैं. उम्मीद है केंद्र और प्रदेश सरकार की एजेंसियां अवैध रूप से बसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

'मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश पुलिस को बधाई देता हूं, पुलिस लगातार रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर रही है. आज भी लोनी बॉर्डर पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है".

नंदकिशोर गुर्जर, बीजेपी विधायक

विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि जिस व्यक्ति को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसके पास से दिल्ली के वाटर कार्ड और आधार कार्ड मिले हैं, जो उनकी बातों को प्रमाणित करता है. दरअसल, विधायक लंबे समय से दावा करते आ रहे हैं कि लोनी में अवैध रूप से बड़ी संख्या में रोहिंग्या और बांग्लादेशी रह रहे हैं. इस काम केजरीवाल के दो विधायक उनकी मदद कर रहे हैं. यही वजह है कि विपक्षी नेता अक्सर उनके दावों को लेकर सवाल उठाते रहती है, लेकिन जब-जब इस तरह की गिरफ्तारियां हुई है नंदकिशोर गुर्जर ने विरोधियों पर जमकर हमला किया है.

CM नीतीश की तुष्टिकरण की राजनीति: बीजेपी विधायक ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तुष्टिकरण की सभी हदों को पार करते हुए बिहार को पाकिस्तान बना दिया है. छुट्टियों को लेकर बिहार सरकार द्वारा जिस तरह से हिंदुओं की भावनाओं का अपमान किया गया है. बिहार में नीतीश की सरकार को इस बार जनता वोट की चोट से तबाह करेगी.

दिल्ली NCR में अवैध रूप से रह रहे 10 लाख रोहिंग्या

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या को लेकर बीजेपी नेता ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. लोनी विधानसभा से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी के दो विधायक इसी काम में लगे हैं, जो पश्चिम बंगाल से बिहार के रास्ते दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बसाने में लगे हैं.

बीजेपी विधायक गुर्जर ने कहा कि पिछले महीने भी लोनी में पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या को गिरफ्तार किया था. विधायक का दावा है कि केवल दिल्ली में पांच लाख से अधिक रोहिंग्या और बांग्लादेशी रह रहे हैं. जबकि, एनसीआर में तकरीबन 10 लाख रोहिंग्या और बांग्लादेशी अवैध रूप से बसे हुए हैं. उम्मीद है केंद्र और प्रदेश सरकार की एजेंसियां अवैध रूप से बसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

'मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश पुलिस को बधाई देता हूं, पुलिस लगातार रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर रही है. आज भी लोनी बॉर्डर पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है".

नंदकिशोर गुर्जर, बीजेपी विधायक

विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि जिस व्यक्ति को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसके पास से दिल्ली के वाटर कार्ड और आधार कार्ड मिले हैं, जो उनकी बातों को प्रमाणित करता है. दरअसल, विधायक लंबे समय से दावा करते आ रहे हैं कि लोनी में अवैध रूप से बड़ी संख्या में रोहिंग्या और बांग्लादेशी रह रहे हैं. इस काम केजरीवाल के दो विधायक उनकी मदद कर रहे हैं. यही वजह है कि विपक्षी नेता अक्सर उनके दावों को लेकर सवाल उठाते रहती है, लेकिन जब-जब इस तरह की गिरफ्तारियां हुई है नंदकिशोर गुर्जर ने विरोधियों पर जमकर हमला किया है.

CM नीतीश की तुष्टिकरण की राजनीति: बीजेपी विधायक ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तुष्टिकरण की सभी हदों को पार करते हुए बिहार को पाकिस्तान बना दिया है. छुट्टियों को लेकर बिहार सरकार द्वारा जिस तरह से हिंदुओं की भावनाओं का अपमान किया गया है. बिहार में नीतीश की सरकार को इस बार जनता वोट की चोट से तबाह करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.