ETV Bharat / state

आजाद मार्केट में भाजपा नेता मुकीम कुरैशी कुर्बानी के जानवर करा रहे मुहैया - Mayor Jai Prakash

इस वर्ष कोरोना की वजह से मीना बाजार में नगर निगम ने बकरा मंडी लगाने की इजाजत नहीं दी है. जिसकी वजह से बकरा कारोबारी गली-गली घूम घूम कर अपने जानवर बेच रहे हैं. वहीं आजाद मार्केट में भाजपा नेता अपने घर के गोदामों में 300 रुपये किलोग्राम के हिसाब से बकरे बेच रहे हैं.

BJP leader Muqeem Qureshi
भाजपा नेता मुकीम कुरैशी
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 8:45 PM IST

नई दिल्ली: ईद उल अज़हा का त्यौहार नजदीक है लेकिन जिस तरह से राजधानी दिल्ली और देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इस वर्ष जामा मस्जिद पर स्थित मीना बाजार में बकरा मंडी लगाने की इजाज़त नहीं दी है. इस मंडी मे विभिन्न राज्यों से बकरा कारोबारी आते थे और मंडी में अपने जानवर बेचते थे. इस बार बकरा मंडी ना लगने से जहां बकरा कारोबारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आम मुसलमान भी कुर्बानी के लिए जानवर की खरीदारी करने के लिए दर दर भटक रहे हैं.

भाजपा नेता 300 रुपये किग्रा के हिसाब से बेच रहे हैं बकरे


वहीं कुछ इलाकों में लोगों ने अपने घरों में बने गोदामों में कुर्बानी के बकरे लाकर बेचने शुरू किए हैं. ऐसी ही कोशिश आजाद मार्केट में रहने वाले भाजपा नेता मुकीम कुरैशी ने की है. उन्होंने अपने घर के गोदामों में बकरा बेचने की शुरुआत की है. यहां बकरे 300 रुपये किलोग्राम के हिसाब से बेचे जा रहे हैं.

सामाजिक दूरी जरूरी

ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा नेता मुकीम कुरेशी ने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस वर्ष नगर निगम ने मीना बाज़ार में बकरा मंडी लगने की इजाज़त नहीं दी लेकिन मेरी मेयर जय प्रकाश से फोन पर बात हुई थी और उन्होंने कहा कि आप अच्छे से अपना त्यौहार मनाएं. हमारा पूरा सहयोग आपके साथ है. कुरैशी ने कहा कि बकरा मंडी तो नहीं लग सकती लेकिन आप लोग अपने अपने घरों में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए बकरा लाकर बेच सकते हैं.

ग्राहकों को हो रहा है फायदा

बकरा खरीदने आये एक ग्राहक ने कहा कि मंडी न लगने से सबको परेशानी तो हैं ही लेकिन यहां बकरे मिल रहे हैं और हम यहां से किलोग्राम के हिसाब से बकरा खरीद कर ले जा रहे हैं. 300 रुपये किलोग्राम के हिसाब से खरीदने में काफी फायदा हो रहा है.

ईद उल अज़हा सुन्नत इब्राहीमी

मुकीम क़ुरैशी ने कहा कि उन्होंने मेवात, सीकर, अजमेर के बकरा कारोबारियों से बात की और उन्हें कहा कि आप लोग अलग-अलग जगहों पर जाकर कुर्बानी के जानवर बेच सकते हो. वहां आपको दिल्ली पुलिस और नगर निगम की ओर से किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि ईद उल अज़हा सुन्नत इब्राहीमी है. कुर्बानी जरूर करनी चाहिए.

नई दिल्ली: ईद उल अज़हा का त्यौहार नजदीक है लेकिन जिस तरह से राजधानी दिल्ली और देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इस वर्ष जामा मस्जिद पर स्थित मीना बाजार में बकरा मंडी लगाने की इजाज़त नहीं दी है. इस मंडी मे विभिन्न राज्यों से बकरा कारोबारी आते थे और मंडी में अपने जानवर बेचते थे. इस बार बकरा मंडी ना लगने से जहां बकरा कारोबारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आम मुसलमान भी कुर्बानी के लिए जानवर की खरीदारी करने के लिए दर दर भटक रहे हैं.

भाजपा नेता 300 रुपये किग्रा के हिसाब से बेच रहे हैं बकरे


वहीं कुछ इलाकों में लोगों ने अपने घरों में बने गोदामों में कुर्बानी के बकरे लाकर बेचने शुरू किए हैं. ऐसी ही कोशिश आजाद मार्केट में रहने वाले भाजपा नेता मुकीम कुरैशी ने की है. उन्होंने अपने घर के गोदामों में बकरा बेचने की शुरुआत की है. यहां बकरे 300 रुपये किलोग्राम के हिसाब से बेचे जा रहे हैं.

सामाजिक दूरी जरूरी

ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा नेता मुकीम कुरेशी ने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस वर्ष नगर निगम ने मीना बाज़ार में बकरा मंडी लगने की इजाज़त नहीं दी लेकिन मेरी मेयर जय प्रकाश से फोन पर बात हुई थी और उन्होंने कहा कि आप अच्छे से अपना त्यौहार मनाएं. हमारा पूरा सहयोग आपके साथ है. कुरैशी ने कहा कि बकरा मंडी तो नहीं लग सकती लेकिन आप लोग अपने अपने घरों में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए बकरा लाकर बेच सकते हैं.

ग्राहकों को हो रहा है फायदा

बकरा खरीदने आये एक ग्राहक ने कहा कि मंडी न लगने से सबको परेशानी तो हैं ही लेकिन यहां बकरे मिल रहे हैं और हम यहां से किलोग्राम के हिसाब से बकरा खरीद कर ले जा रहे हैं. 300 रुपये किलोग्राम के हिसाब से खरीदने में काफी फायदा हो रहा है.

ईद उल अज़हा सुन्नत इब्राहीमी

मुकीम क़ुरैशी ने कहा कि उन्होंने मेवात, सीकर, अजमेर के बकरा कारोबारियों से बात की और उन्हें कहा कि आप लोग अलग-अलग जगहों पर जाकर कुर्बानी के जानवर बेच सकते हो. वहां आपको दिल्ली पुलिस और नगर निगम की ओर से किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि ईद उल अज़हा सुन्नत इब्राहीमी है. कुर्बानी जरूर करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.