ETV Bharat / state

Farmers Tractor Rally: फिर सड़कों पर उतरेंगे राकेश टिकैत, 11 अगस्त को BKU की ट्रैक्टर तिरंगा मार्च - ट्रैक्टर यात्रा

साल 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है. विरोधियों के निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा है. कुछ विपक्षी दल सीधे, तो कुछ अपने सहयोगी संगठनों के माध्यम से केंद्र सरकार के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर किसान 11 अगस्त को ट्रैक्टर के साथ सड़कों पर उतरेंगे.

11 अगस्त को BKU की ट्रैक्टर तिरंगा मार्च
11 अगस्त को BKU की ट्रैक्टर तिरंगा मार्च
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 7:38 PM IST

11 अगस्त को BKU की ट्रैक्टर तिरंगा मार्च

नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर उत्तर प्रदेश में 11 अगस्त को एक बार फिर किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. बीकेयू ने इसे ट्रैक्टर तिरंगा मार्च नाम दिया है. वहीं, 18 सितंबर को लखनऊ में एक दिवसीय किसान-मजदूर महापंचायत होगी. ट्रैक्टर तिरंगा मार्च को सफल बनाने के लिए यूनियन के पदाधिकारी द्वारा जनसंपर्क किया जा रहा है.

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष (युवा) अनुज सिंह के मुताबिक आज पूरे देश का किसान सरकार की नीतियों के कारण परेशान है. किसानों की हालत ये हो गई है कि उन्हें परिवार का पालन-पोषण करना भी भारी पड़ रहा है. महंगाई के इस दौर में आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान और मजदूर के परिवारों के बच्चों की शिक्षा पर इसका गहरा असर पहुंचा है. केंद्र सरकार किसानों को उनका अधिकार एमएसपी को गारंटी कानून का दर्जा देकर फसलों का वाजिब भाव देने का काम करें.

अनुज सिंह के मुताबिक, गन्ना मूल्य वृद्धि, गन्ना भुगतान, सिंचाई की मुफ्त बिजली, आवारा पशु व जंगली जानवरों की समस्या, सूखे और बाढ़ की चपेट में आए जनपद की फसलों के मुआवजा, उर्वरक केंद्रों पर उर्वरक की उपलब्धता ना होने आदि समस्याओं को लेकर रैली निकाली जाएगी. इस दौरान यूपी के सभी जनपदों में ट्रैक्टर मार्च निकालकर किसान जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे.

अनुज सिंह ने कहा कि अगर आने वाले समय में हमारी समस्याओं का हल नहीं होता तो एक देशव्यापी आंदोलन की शुरुआत करेंगे. भारतीय किसान यूनियन के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कहा कि 11 अगस्त की सुबह दुहाई गांव से जिला मुख्यालय तक ट्रैक्टर यात्रा निकलेगी. राष्ट्रीय आह्वान पर भाकियू 15 अगस्त की जगह अब 11 अगस्त को यह यात्रा निकालेगी. जिला मुख्यालय गाजियाबाद पर क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा.

  1. ये भी पढ़ें: Farmers Protest at Ramlila Maidan: एक माह में दूसरी बार दिल्ली में जुटे किसान, निशाना 2024
  2. ये भी पढ़ें: Independence Day 2023 : 'भारत छोड़ो आंदोलन' इस तरह बना आजादी की अंतिम लड़ाई

11 अगस्त को BKU की ट्रैक्टर तिरंगा मार्च

नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर उत्तर प्रदेश में 11 अगस्त को एक बार फिर किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. बीकेयू ने इसे ट्रैक्टर तिरंगा मार्च नाम दिया है. वहीं, 18 सितंबर को लखनऊ में एक दिवसीय किसान-मजदूर महापंचायत होगी. ट्रैक्टर तिरंगा मार्च को सफल बनाने के लिए यूनियन के पदाधिकारी द्वारा जनसंपर्क किया जा रहा है.

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष (युवा) अनुज सिंह के मुताबिक आज पूरे देश का किसान सरकार की नीतियों के कारण परेशान है. किसानों की हालत ये हो गई है कि उन्हें परिवार का पालन-पोषण करना भी भारी पड़ रहा है. महंगाई के इस दौर में आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान और मजदूर के परिवारों के बच्चों की शिक्षा पर इसका गहरा असर पहुंचा है. केंद्र सरकार किसानों को उनका अधिकार एमएसपी को गारंटी कानून का दर्जा देकर फसलों का वाजिब भाव देने का काम करें.

अनुज सिंह के मुताबिक, गन्ना मूल्य वृद्धि, गन्ना भुगतान, सिंचाई की मुफ्त बिजली, आवारा पशु व जंगली जानवरों की समस्या, सूखे और बाढ़ की चपेट में आए जनपद की फसलों के मुआवजा, उर्वरक केंद्रों पर उर्वरक की उपलब्धता ना होने आदि समस्याओं को लेकर रैली निकाली जाएगी. इस दौरान यूपी के सभी जनपदों में ट्रैक्टर मार्च निकालकर किसान जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे.

अनुज सिंह ने कहा कि अगर आने वाले समय में हमारी समस्याओं का हल नहीं होता तो एक देशव्यापी आंदोलन की शुरुआत करेंगे. भारतीय किसान यूनियन के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कहा कि 11 अगस्त की सुबह दुहाई गांव से जिला मुख्यालय तक ट्रैक्टर यात्रा निकलेगी. राष्ट्रीय आह्वान पर भाकियू 15 अगस्त की जगह अब 11 अगस्त को यह यात्रा निकालेगी. जिला मुख्यालय गाजियाबाद पर क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा.

  1. ये भी पढ़ें: Farmers Protest at Ramlila Maidan: एक माह में दूसरी बार दिल्ली में जुटे किसान, निशाना 2024
  2. ये भी पढ़ें: Independence Day 2023 : 'भारत छोड़ो आंदोलन' इस तरह बना आजादी की अंतिम लड़ाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.