ETV Bharat / state

Miss Transqueen India 2023: किन्नरों की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मिस ट्रांसक्ववीन इंडिया 2023 विजेता बनी अर्शी घोष - Arshi Ghosh became winner

दिल्ली में मिस ट्रांसक्ववीन इंडिया 2023 का आयोजन किया गया, जिसमें अर्शी घोष विजेता बनीं. इस दौरान उन्होंने लोगों का आभार व्यक्त करने के साथ कहा कि वह किन्नर समाज के लिए कुछ करना चाहती हैं.

Miss Transqueen India 2023
Miss Transqueen India 2023
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 3:23 PM IST

नई दिल्ली: मुंबई की अर्शी घोष किन्नरों की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता, मिस ट्रांसक्ववीन इंडिया (एमटीक्यूआई) 2023 सीजन पांच की विजेता बनी. अर्शी ने एयरोसिटी स्थित होटल प्राइड प्लाजा में आयोजित यह प्रतियोगिता कई दावेदारों को हराकर अपने नाम की. प्रतियोगिता की पहली रनर अप एला देव वर्मा और दूसरी रनर अप विक्टोरिया टेयिंग रहीं. कार्यक्रम को सात लोगों ने जज किया.

इस दौरान अर्शी घोष ने कहा कि मिस ट्रांसक्वीन इंडिया बनने के बाद मैं ट्रासंक्वीन इंडिया टीम के लिए प्रत्येक सदस्य के लिए बहुत आभारी महसूस कर रही हूं. इससे में अपनी किन्नर समाज मदद करना चाहती हूं, जो अपनी असली पहचान जीना चाहती हैं. मिस ट्रांसक्वीन इंडिया की संस्थापक और निदेशक रीना राय ने एमटीक्यूआई सीजन चार की पिछली विजेता शाइन सोनी की मदद से इस कार्यक्रम को आयोजित किया, जिन्होंने आकाश के. अग्रवाल की मदद से यह शो किया. एमटीक्यूआई के सह संस्थापक मनोज राय ने इस आयोजन में मदद की.

यह भी पढ़ें-Rahgiri Organised in Delhi: स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए आईपी एक्सटेंशन में हुआ राहगीरी कार्यक्रम

वहीं, रीना राय ने बताया कि पांच प्रतिभागी मिस ट्रांस इन्फिनिटी, मिस इंटरनेशन ट्रांस, मिस इक्वैलिटी वर्ल्ड, मिस यूनाइटेड कॉन्टिनेंट और क्वीन ट्रांस वर्ल्ड सहित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. यह पेजेंट पहले से ही कनाडा में पंजीकृत है. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री आरती नागपाल ने ट्रांसजेंडर्स की शक्ति और जुनून की तारीफ की. शो को कन्या किशनानी ने होस्ट किया. उन्होंने विजेता को जेंडर रिअसाइनमेंट सर्जरी पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की. इसके अलावा फर्स्ट रनर अप को 25 प्रतिशत और सेकंड रनर अप को 10 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई.

यह भी पढ़ें-पति पत्नी जैसा है पीएम मोदी और अडानी का रिश्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के बिगड़े बोल

नई दिल्ली: मुंबई की अर्शी घोष किन्नरों की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता, मिस ट्रांसक्ववीन इंडिया (एमटीक्यूआई) 2023 सीजन पांच की विजेता बनी. अर्शी ने एयरोसिटी स्थित होटल प्राइड प्लाजा में आयोजित यह प्रतियोगिता कई दावेदारों को हराकर अपने नाम की. प्रतियोगिता की पहली रनर अप एला देव वर्मा और दूसरी रनर अप विक्टोरिया टेयिंग रहीं. कार्यक्रम को सात लोगों ने जज किया.

इस दौरान अर्शी घोष ने कहा कि मिस ट्रांसक्वीन इंडिया बनने के बाद मैं ट्रासंक्वीन इंडिया टीम के लिए प्रत्येक सदस्य के लिए बहुत आभारी महसूस कर रही हूं. इससे में अपनी किन्नर समाज मदद करना चाहती हूं, जो अपनी असली पहचान जीना चाहती हैं. मिस ट्रांसक्वीन इंडिया की संस्थापक और निदेशक रीना राय ने एमटीक्यूआई सीजन चार की पिछली विजेता शाइन सोनी की मदद से इस कार्यक्रम को आयोजित किया, जिन्होंने आकाश के. अग्रवाल की मदद से यह शो किया. एमटीक्यूआई के सह संस्थापक मनोज राय ने इस आयोजन में मदद की.

यह भी पढ़ें-Rahgiri Organised in Delhi: स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए आईपी एक्सटेंशन में हुआ राहगीरी कार्यक्रम

वहीं, रीना राय ने बताया कि पांच प्रतिभागी मिस ट्रांस इन्फिनिटी, मिस इंटरनेशन ट्रांस, मिस इक्वैलिटी वर्ल्ड, मिस यूनाइटेड कॉन्टिनेंट और क्वीन ट्रांस वर्ल्ड सहित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. यह पेजेंट पहले से ही कनाडा में पंजीकृत है. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री आरती नागपाल ने ट्रांसजेंडर्स की शक्ति और जुनून की तारीफ की. शो को कन्या किशनानी ने होस्ट किया. उन्होंने विजेता को जेंडर रिअसाइनमेंट सर्जरी पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की. इसके अलावा फर्स्ट रनर अप को 25 प्रतिशत और सेकंड रनर अप को 10 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई.

यह भी पढ़ें-पति पत्नी जैसा है पीएम मोदी और अडानी का रिश्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के बिगड़े बोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.