नई दिल्लीः बिंदापुर पुलिस (Bindapur Police) ने एक कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस बिंदापुर के एक फायरिंग मामले में आर्म्स सप्लाई के आरोप में इसकी तलाश में लगी थी. आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने अब तक 4 मामलों का खुलासा किया है. द्वारका के डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने (DCP Santosh Kumar Meena) इसका खुलासा किया है.
डीसीपी ने बताया कि बिंदापुर पुलिस (Bindapur Police) के एसआई जगदीश, कॉन्स्टेबल इंदर और उनकी टीम ने बिंदापुर के फायरिंग मामले में आर्म्स सप्लाई करने के आरोप में एक कुख्यार आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान द्वारका सेक्टर 3 के वसीम अकरम उर्फ तक्कू के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंः-Ghaziabad: खुद को आग लगाकर शेल्टर होम में घुसा युवक
आरोपी विकास ने दी थी जानकारी
बिंदापुर में 12 अप्रैल को हुई फायरिंग मामले में वारदात के दिन ही गिरफ्तार हुए आरोपी विकास ने वसीम अकरम द्वारा आर्म्स सप्लाई की बात बताई. जिस पर पुलिस उसकी तलाश में लग गयी थी. सूत्रों से मिली सूचना और टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
4 अन्य मामलों का खुलासा
आर्म्स सप्लाई मामले में गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में सोनू नाम के सख्स द्वारा उसे आर्म्स की सप्लाई की बात बताई. जांच के दौरान आरोपी के दर्जन भर से ज्यादा मामलों में लिप्त रहने और 2 साल के लिए तड़ीपार होने का पता चला. आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने 4 मामलों का खुलासा किया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है.