नई दिल्ली: सराय रोहिल्ला इलाके के एसीपी आरके राठी ने नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर अमन कमेटी के पदाधिकारियों और समाज के सम्मानित लोगो के साथ शांति सौहार्द को लेकर बैठक आयोजित की. एसीपी आर.के.राठी ने सभी लोगों से शांति सौहार्द कायम रखने में सहयोग करने की अपील की.
बैठक में शामिल कुछ लोगों ने इंद्रलोक इलाके से विधेयक के विरोध में प्रोटेस्ट करने की जानकारी से भी अवगत कराया. जिस पर एसीपी ने कहा विरोध करना आपका अधिकार है.
आप शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रकट करें लेकिन इसके लिए प्रशासन के साथ सहयोग भी करें. अपने प्रोटेस्ट की सारी जानकारी प्रशासन को मुहैया कराएं. जिससे प्रशासन भी आपका सहयोग कर सकेगा.