ETV Bharat / state

टिकट की मोहताज नहीं, मेरी आवाज दबा सके इतनी किसी की औकात नहीं: अलका लांबा

अलका लांबा ने ट्वीट किया कि मेरा 25 सालों का संघर्ष है, जहां भी हूं अपने दम पर हूं, 2013 में चल कर मेरे घर आए थे टिकट देने, मना कर दिया फिर 2015 में स्वीकार किया, सीट जीता कर दी और हर कदम पर साथ खड़ी रही.

author img

By

Published : Apr 19, 2019, 11:03 PM IST

मेरी आवाज दबा सके इतनी किसी की औकात नहीं: अलका लांबा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की दिल्ली से चांदनी चौक की विधायक अलका लांबा अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ अब बिना नाम लिए खुलकर लिखने और बोलने लगी हैं.

  • मेरा 25 सालों का संघर्ष है,जहाँ भी हूँ अपने दम पर हूँ,
    2013 में चल कर मेरे घर आये थे टिकट देने,मना कर दिया,2015 में स्वीकार किया,
    सीट जीता कर दी और हर कदम पर साथ खड़ी रही।
    मैं आज किसी की टिकट की मोहताज़ नही हूँ, सम्मान से कोई समझौता नही,
    आवाज़ को दबा सकें किसी की इतनी औकात नही।

    — Alka Lamba (@LambaAlka) April 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल अलका लांबा ने ट्वीट किया कि मेरा 25 सालों का संघर्ष है, जहां भी हूं अपने दम पर हूं, 2013 में चल कर मेरे घर आए थे टिकट देने, मना कर दिया फिर 2015 में स्वीकार किया, सीट जीता कर दी और हर कदम पर साथ खड़ी रही. मैं आज किसी की टिकट की मोहताज नहीं हूं, सम्मान से कोई समझौता नहीं, आवाज को दबा सकें किसी की इतनी औकात नहीं.

बता दें कि अलका लांबा पिछले कुछ महीनों से अपनी ही पार्टी से नाराज चल रही हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से मुलाकात के बाद पार्टी और अलका लांबा के बीच सबकुछ ठीक होने की खबरें आई थी, लेकिन एक बार फिर से इस तरह की बयानबाजी पार्टी और अलका लांबा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. इस बात की पुष्टि करता है.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की दिल्ली से चांदनी चौक की विधायक अलका लांबा अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ अब बिना नाम लिए खुलकर लिखने और बोलने लगी हैं.

  • मेरा 25 सालों का संघर्ष है,जहाँ भी हूँ अपने दम पर हूँ,
    2013 में चल कर मेरे घर आये थे टिकट देने,मना कर दिया,2015 में स्वीकार किया,
    सीट जीता कर दी और हर कदम पर साथ खड़ी रही।
    मैं आज किसी की टिकट की मोहताज़ नही हूँ, सम्मान से कोई समझौता नही,
    आवाज़ को दबा सकें किसी की इतनी औकात नही।

    — Alka Lamba (@LambaAlka) April 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल अलका लांबा ने ट्वीट किया कि मेरा 25 सालों का संघर्ष है, जहां भी हूं अपने दम पर हूं, 2013 में चल कर मेरे घर आए थे टिकट देने, मना कर दिया फिर 2015 में स्वीकार किया, सीट जीता कर दी और हर कदम पर साथ खड़ी रही. मैं आज किसी की टिकट की मोहताज नहीं हूं, सम्मान से कोई समझौता नहीं, आवाज को दबा सकें किसी की इतनी औकात नहीं.

बता दें कि अलका लांबा पिछले कुछ महीनों से अपनी ही पार्टी से नाराज चल रही हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से मुलाकात के बाद पार्टी और अलका लांबा के बीच सबकुछ ठीक होने की खबरें आई थी, लेकिन एक बार फिर से इस तरह की बयानबाजी पार्टी और अलका लांबा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. इस बात की पुष्टि करता है.

Intro:Body:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की दिल्ली से चांदनी चौक की विधायक अलका लांबा अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ अब बिना नाम लिए खुलकर लिखने और बोलने लगी हैं.



दरअसल अलका लांबा ने ट्वीट किया कि मेरा 25 सालों का संघर्ष है, जहां भी हूं अपने दम पर हूं, 2013 में चल कर मेरे घर आए थे टिकट देने, मना कर दिया फिर 2015 में स्वीकार किया, सीट जीता कर दी और हर कदम पर साथ खड़ी रही. मैं आज किसी की टिकट की मोहताज नहीं हूं, सम्मान से कोई समझौता नहीं, आवाज को दबा सकें किसी की इतनी औकात नहीं.



बता दें कि अलका लांबा पिछले कुछ महीनों से अपनी ही पार्टी से नाराज चल रही हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से मुलाकात के बाद पार्टी और अलका लांबा के बीच सबकुछ ठीक होने की खबरें आई थी, लेकिन एक बार फिर से इस तरह की बयानबाजी पार्टी और अलका लांबा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. इस बात की पुष्टि करता है.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.