ETV Bharat / state

DUSU election : सबसे कम उम्र के डूसू प्रेसिडेंट बने अक्षित दहिया - दिल्ली खबर

अक्षित दाहिया ने शानदार वोटों के साथ जीत दर्ज की है. उन्हें 29685 वोट मिले हैं. यह आंकड़ा अब तक के प्रेजिडेंट पद पर जीते सभी उम्मीदवारों से ज्यादा हैं.1970 के बाद उन्हें इतने भारी मतों से जीत हासिल हुई है.

डूसू प्रेसिडेंट अक्षित दहिया etv bharat
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 3:14 AM IST

नई दिल्ली : डीयू के रामजस कॉलेज से फिजिकल साइंस में ग्रेजुएट अक्षित दाहिया विश्वविद्यालय छात्रसंघ के नए प्रेसिडेंट बन चुके हैं. गौर करने वाली बात यह है कि अक्षित दाहिया अब तक डूसू के तमाम अध्यक्षों में से सबसे कम उम्र वाले प्रेसिडेंट बने हैं. अक्षित दाहिया 21 साल के हैं.

सबसे कम उम्र वाले डूसू प्रेसिडेंट बने अक्षित दहिया

1970 के बाद भारी बहुमत से जीतने वाले प्रेसिडेंट
बता दें कि अक्षित दाहिया ने शानदार वोटों के साथ जीत दर्ज की है. उन्हें 29685 वोट मिले हैं. यह आंकड़ा अब तक के प्रेजिडेंट पद पर जीते सभी उम्मीदवारों से ज्यादा हैं.1970 के बाद उन्हें इतने भारी मतों से जीत हासिल हुई है.

अक्षित ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
अगर हम गत वर्ष की बात करें तो पिछले साल भी एबीवीपी के उम्मीदवार अंकित बसोया ने प्रेजिडेंट पद जीता था. हालांकि फेक डिग्री होने के बाद उन्हें निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन उन्हें 20457 वोट मिले थे. वहीं अब इस आंकड़े को तोड़ते हुए अक्षित ने 29685 वोट हासिल किए हैं.

19039 वोटों से चेतना त्यागी को हराया
छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई की चेतना त्यागी दूसरे पायदान पर रहीं, जिन्होंने 10646 वोट हासिल किए, आयसा की दामिनी केन ने 5886 वोट हासिल किए, अक्षित ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को अच्छे आंकड़ों से मात दी है. दूसरे नंबर पर रही एनएसयूआई की चेतना त्यागी को 19039 वोटों से अक्षित ने हराया है.

नई दिल्ली : डीयू के रामजस कॉलेज से फिजिकल साइंस में ग्रेजुएट अक्षित दाहिया विश्वविद्यालय छात्रसंघ के नए प्रेसिडेंट बन चुके हैं. गौर करने वाली बात यह है कि अक्षित दाहिया अब तक डूसू के तमाम अध्यक्षों में से सबसे कम उम्र वाले प्रेसिडेंट बने हैं. अक्षित दाहिया 21 साल के हैं.

सबसे कम उम्र वाले डूसू प्रेसिडेंट बने अक्षित दहिया

1970 के बाद भारी बहुमत से जीतने वाले प्रेसिडेंट
बता दें कि अक्षित दाहिया ने शानदार वोटों के साथ जीत दर्ज की है. उन्हें 29685 वोट मिले हैं. यह आंकड़ा अब तक के प्रेजिडेंट पद पर जीते सभी उम्मीदवारों से ज्यादा हैं.1970 के बाद उन्हें इतने भारी मतों से जीत हासिल हुई है.

अक्षित ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
अगर हम गत वर्ष की बात करें तो पिछले साल भी एबीवीपी के उम्मीदवार अंकित बसोया ने प्रेजिडेंट पद जीता था. हालांकि फेक डिग्री होने के बाद उन्हें निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन उन्हें 20457 वोट मिले थे. वहीं अब इस आंकड़े को तोड़ते हुए अक्षित ने 29685 वोट हासिल किए हैं.

19039 वोटों से चेतना त्यागी को हराया
छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई की चेतना त्यागी दूसरे पायदान पर रहीं, जिन्होंने 10646 वोट हासिल किए, आयसा की दामिनी केन ने 5886 वोट हासिल किए, अक्षित ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को अच्छे आंकड़ों से मात दी है. दूसरे नंबर पर रही एनएसयूआई की चेतना त्यागी को 19039 वोटों से अक्षित ने हराया है.

Intro:दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से फिजिकल साइंस में ग्रेजुएट अक्षित दाहिया विश्वविद्यालय छात्र संघ के नए प्रेसिडेंट बन चुके हैं और गौर करने वाली बात यह है कि अक्षित दाहिया अब तक डूसू के तमाम अध्यक्षों में से सबसे कम उम्र वाले प्रेसिडेंट बने हैं अक्षित दाहिया 21 साल के हैं और अब वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ यानी डूसू के नए प्रेसिडेंट बने हैं


Body:1970 के बाद भारी बहुमत से जीतने वाले प्रेसिडेंट
अक्षित दाहिया ने शानदार वोटो के साथ जीत दर्ज की है उन्हें 29685 वोट हासिल हुए हैं यह आंकड़ा अब तक के प्रेजिडेंट पद पर जीते सभी उम्मीदवारों से ज्यादा है 1970 के बाद अक्षित है जिन्हें इतने भारी मतों से जीत हासिल हुई है

अक्षित ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
अगर हम गत वर्ष की बात करें तो पिछले साल भी एबीवीपी के उम्मीदवार अंकित बसोया ने प्रेजिडेंट पद जीता था हालांकि फेक डिग्री होने के बाद उन्हें निष्कासित कर दिया गया था लेकिन उन्हें 20457 वोट मिले थे, वहीं अब इस आंकड़े को तोड़ते हुए अक्षित ने 29685 वोट हासिल किए हैं


Conclusion:19000 वोटों से चेतना त्यागी को हराया
वहीं एनएसयूआई की चेतना त्यागी दूसरे पायदान पर रही जिन्होंने 10646 वोट हासिल किए, आयसा की दामिनी केन ने 5886 वोट हासिल किए, अक्षित ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को अच्छे आंकड़ों से मात दी है और दूसरे नंबर पर रही एनएसयूआई की चेतना त्यागी को 19039 वोटों से हराया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.