नई दिल्ली : विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने एक सक्रिय बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है, जिसकी पहचान विनीत उर्फ विक्की के रूप में हुई है. ये मोहन गार्डन इलाके का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, ये मोहन गार्डन इलाके का एक्टिव बैड करेक्टर है. इस पर पहले से आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी से तीन मामलों का खुलासा हुआ है.
पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाने की पुलिस टीम लगातार पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों की पकड़ में लगी रहती है. इसी क्रम में एसएचओ विकासपुरी, प्रतिभा शर्मा के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल शक्ति मालिक, नाहर सिंह, कॉन्स्टेबल सुनील और राजबीर की टीम नेआरोपी को पकड़ने में कामयाबी पाई है.
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस जब उत्तम नगर चौक के पास पहुंची तो उनकी नजर नाला रोड की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध बाइक सवार पर पड़ी, जो पुलिस को देखते ही सर्विस रोड से भागने की कोशिश करने लगा. शक के आधार पर पुलिस ने पीछा कर उसे रोका. उसकी तलाशी में उसके पास से एक बटनदार चाकू और मोबाइल बरामद किया गया. जांच में बाइक और मोबाइल दोनों के विकासपुरी थाना इलाके से चोरी का पता चला. जिस पर कार्रवाई करते हए पुलिस ने बाइक सहित मोबाइल और चाकू को जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया. आगे की कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.