नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने कंपनी में निवेश के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपनी कंपनी में निवेश कराने के बहाने कई लोगों से धोखाधड़ी की है. आरोपित की पहचान महाराष्ट्र निवासी विकास दत्तात्रेय भोसले के रूप में हुई है. इसके खिलाफ विनीत त्यागी सहित 71 पीड़ितों ने शिकायत दी थी.
पीड़ितों ने बताया कि विकास भोसले सहित उसके साथी मनीष और रेनू ने उनसे संपर्क किया था. उन्होंने बताया कि उत्तम नगर में नवादा में मेसर्स एनडी इंटरप्राइजेज के नाम से उनकी कंपनी है. उन्होंने पीड़ितों से उनकी कंपनी की योजना में निवेश करने के लिए कहा. आरोपियों ने कहा था कि कंपनी मशीनें और कच्ची पेंसिल, पाउडर, गोंद, स्टैंड जैसा कच्चा माल उपलब्ध करा रही है.
इस योजना के बहाने झांसे में फंसाया: आरोपियों ने पीड़ितों को झांसा दिया कि वह निवेश करने के बाद दो या तीन दिन में ही निवेश राशि पर 75 प्रतिशत लाभ कमा सकते हैं. इस योजना के तहत कंपनी पीड़ितों को मशीनें और करीब 80 हजार रुपये का कच्चा माल उपलब्ध कराया. कंपनी ने उन्हें 1.50 रुपये की दर पर कच्ची पेंसिल उपलब्ध करा रही थी. इसके बाद कंपनी पेंसिल को 2.65 रुपये की दर पर वापस खरीद लेती थी. इससे निवेशकों को 75 फीसदी का लाभ होता था. जब पीड़ितों ने करीब 64 लाख रुपए का निवेश कर दिया तो वह फरार हो गए.
आरोपी विकास दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम ओपन कोर्स कर रहा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए महाराष्ट्र में कई बार छापेमारी की, लेकिन वह फरार हो जाता था. बाद में पता चला कि विकास अपने पिता के संपर्क में है, जो अहमदाबाद में काम करता है. तब दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने उसे अहमदाबाद से गिरफ्तार किया.
फर्जी कंपनी बनाकर धोखाधड़ी: आरोपी विकास दत्तात्रेय भोसले ने जुलाई 2018 में वेलेटो के नाम से एक फर्म शुरू की थी. व्यवसाय सफल नहीं हुआ तो उसे बंद कर दी. इस बीच वह सह-अभियुक्त मनीष और दीपक के संपर्क में आया. उनकी मदद से दिल्ली के उत्तम नगर में मेसर्स एनडी एंटरप्राइजेज के नाम से एक नई कंपनी शुरू की. उन्होंने पैसे इकट्ठा करने और रसीदें जारी करने के लिए कुछ कर्मचारियों को भी नियुक्त किया. यहां से ठगी करने के बाद आरोपी 18 अक्टूबर 2019 को फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें: Fraud with 5 star hotel: होटल में 603 दिनों तक रुका, बिना बिल दिए किया चेकआउट, 58 लाख की हेरफेर का आरोप