नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने ठगी के मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपित छोटे दुकानदार या कम पढ़े लिखे लोगों को टारगेट कर इस वारदात को अंजाम देता था. आरोपी की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई है. आरोपी के पास से दर्जनों सिम कार्ड भी बरामद हुए हैं. यह खबर छोटे दुकानदारों के लिए बेहद जरूरी है.
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है. आरोपी पेटीएम कंपनी का कर्मचारी बनकर लोगों के साथ ठगी करता था. इसके निशाने पर मुख्य रूप से वह दुकानदार होते थे, जो पेटीएम का इस्तेमाल करना ठीक से नहीं जानते थे. आरोपी पर्सनल लोन और पेटीएम में गड़बड़ी का झांसा देकर अब तक कई वारदात कर चुका है. पुलिस को इस संबंध में लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद आरोपी को पकड़ा गया.
पढ़ लिखकर भी नहीं करना चाहता था नौकरी: एसीपी स्वतंत्र सिंह के मुताबिक, पेटीएम ठग के सक्रिय होने की जानकारी मिली. आरोपी छोटे-छोटे दुकानदारों के पास जाता था. जो लोग इसे बताते थे कि पेटीएम बंद है, उनसे पेटीएम सही करने के नाम पर ठगी करता था. साथ जिन लोगों को पेटीएम की ज्यादा जानकारी नहीं होती थी उन लोगों से मोबाइल फोन लेकर और उनके सिम बदल देता था. आरोपी ने इसी तरह कुछ लोगों द्वारा लिया गया पर्सनल लोन भी अपने खाते में ट्रांसफर कर दिया था. एक व्यक्ति को आरोपी ने 95,000 का पर्सनल लोन करवाया और फिर उसे धोखे से अपने अकाउंट में अमाउंट को ट्रांसफर कर दिया.
इसके बाद से छोटा दुकानदार काफी परेशान हो गया. क्योंकि बैंक वालों को ईएमआई वह दे रहा था. फिलहाल आरोपी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह ग्रेजुएट है. पूछताछ में बताया कि जल्दी रुपए कमाने के लिए उसने यह काम शुरू किया था.
ये भी पढ़ें: