नई दिल्ली: क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है. गौतम गंभीर पर दो इलेक्शन वोटर कार्ड होने का आरोप लगाते हुए ये शिकायत दर्ज कराई गई है.
याचिका पूर्वी दिल्ली के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आतिशी ने दायर की है. याचिका में कहा गया है कि गौतम गंभीर के पास एक वोटर आई कार्ड राजेंद्र नगर विधानसभा का और दूसरा वोटर आईकार्ड करोल बाग विधानसभा क्षेत्र का है. याचिका में कहा गया है कि यह जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन है.
आतिशी ने लगाया ये आरोप
गौतम गंभीर ने नामांकन पत्र में अपना पता राजेंद्र नगर-39, पार्ट नंबर 43, सीरियल नंबर 285 और इलेक्शन आईकार्ड का नंबर ईपीआईसी एसएमएम 1357243 बताया है. आतिशी ने अपनी शिकायत में कहा है कि गौतम गंभीर का एक और वोटर आईकार्ड है जिस पर करोल बाग-23, पार्ट नंबर 86, सीरियल नंबर 87 इलेक्शन आईकार्ड का नंबर ईपीआईसी आरजेएन 1616218 है. आपको बता दें कि दिल्ली में वोटिंग 12 मई को होगी.