नई दिल्ली: समर एक्शन प्लान को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप के तीर चलने लगे हैं. एक तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब जनता के बीच जा रहे हैं, तो उन्हें पानी की किल्लत को लेकर लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी दिल्ली सरकार और जल बोर्ड पर इसे लेकर निशाना साध रही है कि समर एक्शन प्लान कहां है.
'चुनाव के कारण समर एक्शन प्लान की चर्चा नहीं हुई'
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया ने कहा कि इस बार भी हमेशा की तरह समर एक्शन प्लान आया था और लागू भी हुआ है. उन्होंने कहा कि क्योंकि उस समय चुनावी चर्चा जोरों पर थी, इसलिए इस पर चर्चा नहीं हुई.
बता दें कि दिनेश मोहनिया का यह तर्क बीजेपी के गले नहीं उतर रहा. दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य और बीजेपी नेता जयप्रकाश ने जबाब देते हुए कहा कि अगर समर एक्शन प्लान आया ही था, तो दिनेश मोहनिया जी ने इसकी कॉपी मीटिंग में क्यों नहीं रखी और अगर बाद में आया, तो फिर हमें इसकी कॉपी क्यों नहीं दी, हम तो दिल्ली जल बोर्ड के मेंबर हैं. हम तक उन्हें कॉपी पहुंचानी चाहिए थी. दिनेश जयप्रकाश ने यह भी कहा कि यह सब आनन-फानन में हुआ है, जब पूरी दिल्ली से लोग पानी की कमी को लेकर इन्हें घेर रहे हैं.
बता दें कि एक तरफ समर एक्शन प्लान को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की जनता पानी की कमी से परेशान है और हर दिन किसी न किसी इलाके में लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.