दिल्ली में इन दिनों आम आदमी पार्टी कांग्रेस से भी ज्यादा मोदी सरकार पर हमलावर है. सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को लेकर आम आदमी पार्टी का आलोचनात्मक रुख सामने आता रहा है. इसी कड़ी में आज अंतरिम बजट को लेकर भी आम आदमी पार्टी की ऐसी ही प्रतिक्रिया सामने आई है.
आम आदमी पार्टी नेता दिलीप पांडेय ने बजट को लेकर पार्टी मुख्यालय में ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बजट में भले ही कोई भी घोषणा की गई हो, लेकिन सरकार उसे लागू कैसे कर पाएगी. उन्होंने भाजपा की सरकार को 'डिपार्चर लाउंज में बैठी सरकार करार दिया. दिलीप पांडेय ने कहा कि यह सरकार डिपार्चर लाउंज में बैठी है. इसका जाना तय है, इसलिए इन्होंने जो भी लोक लुभावन घोषणाएं की हैं, वो लागू कैसे करेंगे? दिलीप पांडेय ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह तो तय नहीं है, लेकिन यह तय है कि प्रधानमंत्री कौन नहीं बनेगा.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)