नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए 1 सितंबर से आम आदमी पार्टी ने अपनी जनसंवाद यात्रा शुरू की थी. 3 अक्टूबर तक लगातार चलने वाली इस यात्रा में पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय एक दिन में 2 विधानसभाओं का दौरा कर रहे हैं और वहां की जनता से सीधे तौर पर रूबरू हो रहे हैं.
इस जन संवाद यात्रा में संबंधित विधानसभा के विधायक की भी मौजूदगी होते हैं और जहां विधायक नहीं हैं, वहां विधानसभा अध्यक्ष मौजूद होते हैं.
दो दर्जन से ज्यादा विधानसभाओं में जनसंवाद
अब तक दो दर्जन से ज्यादा विधानसभाओं में जनसंवाद यात्रा हो चुकी है. इन यात्राओं में मिले समर्थन से पार्टी गदगद है और इसके साथ ही आम आदमी पार्टी आगामी कैंपेन को लेकर भी मंथन में जुटी हुई है. जैसे ही जन संवाद यात्रा समाप्त होगी, उसके बाद पार्टी के बड़े नेता जमीन पर उतरेंगे. खुद अरविंद केजरीवाल की भी जनसभाएं होंगी और पार्टी उनकी पदयात्रा का भी प्लान बना रही है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से एक दौर की कैम्पेनिंग हो चुकी है. हालांकि उसे सीधे तौर पर चुनावी कैंपेन नहीं कहा गया था, लेकिन उस दौरान भी अरविंद केजरीवाल से लेकर तमाम मंत्री जनता के बीच नजर आए थे. लेकिन अब पूरी तरह से कैंपेन के लिए पार्टी के बड़े नेता जमीन पर उतरते दिखेंगे.