नई दिल्ली: प्रगति मैदान में इन दिनों एक प्रदर्शनी की काफी चर्चा है. इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में इंटीरियर, आर्किटेक्चर, बाथरूम, किचन, बिल्डिंग, कंस्ट्रक्शन, फर्निशिंग, डेकोर और फर्नीचर इन सब की प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है अनुपम कंपनी का एक ऐसा नल जो हाथ धोते वक्त 90 फीसदी तक पानी की बचत करता है.
प्रगति मैदान में UMG इंडेक्स ट्रेड फेयर्स की ओर से इंटरनेशनल इंटीरियर, आर्किटेक्चर और डिजाइन के लिए इंडेक्स फेयर के पहले संस्करण का आयोजन किया गया है. इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी की शुरूआत 2 अगस्त को हुई जो कि 4 अगस्त तक जारी रहेगी.
प्रदर्शनी में 500 से अधिक ब्रांड्स का प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसमें इंटीरियर, आर्किटेक्चर और डिजाइनिंग, बाथरूम एवं किचन, बिल्डिंग एवं कंस्ट्रक्शन, फर्निशिंग एवं डेकोर, फर्नीचर उत्पाद शामिल हैं.
![a tap which can save 90 percent water displayed in exhibition in pragati maidan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-index-fair-pragati-maidaan-vis-7206664_03082019171227_0308f_1564832547_236.jpg)
चाइना- पोलैंड की कंपनियों ने प्रदर्शनी में लगाए अपने प्रोडेक्ट
इंडेक्स फेयर के सीईओ राजा मुखर्जी ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रदर्शनी में चाइना और पोलैंड की 50 अंतरराष्ट्रीय कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं, उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी में करीब 25,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
![a tap which can save 90 percent water displayed in exhibition in pragati maidan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-index-fair-pragati-maidaan-vis-7206664_03082019171227_0308f_1564832547_655.jpg)
पानी बचाने वाला नल बना आकर्षण का केंद्र
प्रदर्शनी में अनुपम रिटेल लिमिटेड का उत्पाद 'अनुपम-वॉटर सेविंग-नोजल' आकर्षण का केंद्र बना, ये नोजल हाथ धोने में पानी की बचत करने में सक्षम है. अनुपम रिटेल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, राजेन्द्र गर्ग ने बताया आमतौर पर टोटी से हाथ धोने में करीब 8 से 10 लीटर पानी की बर्बादी होती है, इस नोजल का इस्तेमाल करने से आधा लीटर पानी में हाथ धोएं जा सकते हैं, जिससे करीब 90% से अधिक पानी नष्ट नहीं होता.