नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मतदाता अगले 5 साल के लिए अपने सांसद को चुनने घर से निकले. इस दौरान एक मजदूर महिला वोट देकर बेहद खुश नजर आई. महिला ने चांदनी चौक में वोट दिया.
दिल्ली की ऐतिहासिक लोकसभा सीट चांदनी चौक में मतदान प्रतिशत धीरे-धीरे बढ़ा. साथ ही इस बार मतदान में महिलाओं की भागीदारी अच्छी-खासी देखने को मिली.
बुजुर्ग महिलाएं भी घर से बाहर निकलकर मतदान केंद्र पर पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
वहीं कुछ महिलाएं ऐसी थीं जिनको मतदान केंद्र लेकर जाने के लिए उनके अपने मौजूद हैं लेकिन कुछ बुजुर्ग महिलाएं ऐसी भी थीं जोकि खुद से ही मशक्कत कर मतदान केंद्र तक पहुंचीं.
60 साल की महिला ने किया मतदान
60 साल की एक बुजुर्ग महिला बड़ी मशक्कत के बाद मतदान केंद्र पहुंचीं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. ईटीवी भारत ने महिला से बात की तो उन्होंने बताया कि वो खीरे की रेहड़ी लगाती है, लेकिन वो पहले वोट देने आई है उसके बाद जाकर दुकान लगाएंगी.
लाल मुन्नी देखने में तो काफी बुजुर्ग लग रही थी लेकिन किसी तरह धीरे-धीरे मतदान केंद्र पहुंचने में सफल हुई. चौंकाने वाली बात ये है कि ये महिला विधवा हैं और दरियागंज के एक सरकारी अस्पताल के गेट पर ही खीरे बेच कर अपना पालन पोषण करती हैं.
ईटीवी भारत की टीम से बातचीत करते समय लाल मुन्नी के सिर पर एक खीरों से भरी पोटली रखी हुई थी.
जब हमने पूछा तो उन्होंने बताया कि वह मतदान के बाद जाकर फुटपाथ पर खीरे बेचेंगी. जिससे दो वक्त की रोटी कमा कर अपना पेट भर सके.
एक विधवा महिला रोज मजदूरी कर अपना पेट भरती है लेकिन उससे बड़ी बात ये है कि इस महिला ने मतदान को प्राथमिकता देकर काम से पहले देश के विकास के बारे में सोचा है.