नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कमला मार्केट में 21 लाख की लूट करने वाले दक्षिण भारतीय गैंग के 3 बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों के पास से करीब 16 लाख रुपये, एक कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 20 घड़ियां और 5 लाख के कीमती गहने बरामद हुए हैं.
हथियार दिखाकर लूटे थे 21 लाख रुपये
डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा के मुताबिक बीते 12 जुलाई को रामलीला मैदान के पास दिनदहाड़े बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर लूट को अंजाम दिया था. बदमाशों ने एक मेडिकल एजेंसी के अकॉउंटेंट से 21 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था. पीड़ित राम मोहन ने पुलिस को बताया कि वो चांदनी चौक के भागीरथी प्लेस स्थित एजेंसी में नौकरी करता है. वो करोल बाग से पेमेंट लेकर लौट रहा था. रामलीला मैदान के पास पहुंचते ही बाइक सवार 2 बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर उससे रुपयों का बैग लूट लिया.
5 आरोपियों ने दिया था वारदात को अंजाम
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इस वारदात में 2 अन्य बदमाश भी शामिल थे. वारदात के समय उनका एक साथी कार लेकर चलता था. वहीं अन्य 4 दोपहिए वाहन पर सवार होकर चलते थे. शिकार तलाशने के बाद वो लगातार उसका पीछा करते और जहां मौका मिलता, वहां पिस्तौल के बल पर उसे लूट लेते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 16 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए हैं. उन्होने अब तक पहाड़गंज, करोल बाग, चांदनी चौक, मुम्बई, गुजरात, सूरत, इंदौर जैसे शहरों में ऐसी वारदातें की थीं.
सीसीटीवी से मिला पुलिस को सुराग
वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसीपी नरेश यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर ललित कुमार और एसएचओ सुनील ढाका की टीम ने छानबीन शुरु की. पुलिस ने करोल बाग से लेकर वारदात वाली जगह के बीच लगे 60 से ज्यादा कैमरों की फुटेज खंगाली. जिसमें ऑटो के पीछे एक बाइक और ग्रे रंग की स्कूटी चल रही थी. पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से उस बाइक के मालिक की पहचान की. पुलिस टीम ने बाइक चालक को पकड़ा तो पता चला कि उसका नाम विनोद उर्फ प्रिंस है और वो वारदात में शामिल है. विनोद की निशानदेही पर पुलिस ने कनक रत्नम और प्रदीप मंतोष को भी गिरफ्तार कर लिया है.