नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में 24 नवंबर से 28वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप खेला जाएगा. इस दौरान चैंपियनशिप में ग्रुप ए के मणिपुर, मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पांडिचेरी और उत्तर प्रदेश की शीर्ष महिला फुटबॉल खिलाड़ी स्टेडियम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी.
जिले की उप खेल अधिकारी पूनम विश्नोई ने कहा कि यह बहुत गर्व और खुशी की बात है कि पहली बार इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन गाजियाबाद में किया जा रहा है. मणिपुर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और पांडिचेरी की टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है. तैयारियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि इससे जुड़ा हर कोई व्यक्ति उत्साहित है. चैंपियनशिप के लिए बहुआयामी तैयारियां चल रही है. स्टेडियम के मैदान को समतल कर दिया गया है. जल्द एक टेक्निकल टीम इसका निरीक्षण करेगी.
पूनम विश्नोई ने कहा कि खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था होटलों में की गई है. उनके देखभाल के लिए कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा. चैंपियनशिप का उद्घाटन 24 नवंबर को होगा और समापन 3 दिसंबर को होगा. विश्नोई ने लोगों विशेषकर स्कूलों से अपील की है कि वे देश की शीर्ष महिला फुटबॉलरों को अपने शहर में खेलते हुए देखने आए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें. उन्होंने स्कूलों और कॉलेजों से छात्रों, विशेषकर छात्राओं को चैंपियनशिप देखने के लिए लाने की अपील की है.
- ये भी पढ़ें: गाजियाबाद के हिंडन छठ घाट पर अर्घ्य के बाद लेजर शो, केंद्रीय मंत्री ने हेलीकॉप्टर से की पुष्प वर्षा
बता दें, 28वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2023-24 में तीन टीमों गत चैंपियन तमिलनाडु, पिछले सीजन के फाइनलिस्ट हरियाणा और अंतिम दौर के मेजबान पश्चिम बंगाल को अंतिम दौर में सीधे प्रवेश मिला है.