नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते डेंगू के प्रकोप से 17 साल की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले पर किदवई नगर ईस्ट के लोग एनबीसीसी के विरोध में खड़े हो गए. लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में लंबे समय से गंदा पानी जमा हुआ था. जिसकी वजह से हम लगातार शिकायत दे रहे थे लेकिन कोई ना होने की वजह से लोग यहां बीमारी की चपेट में आ रहे हैं.
'12वीं क्लास में पढ़ती थी बच्ची'
किदवई नगर ईस्ट की सोसाइटी में रहने वाले डॉक्टर विजय कुमार ने बताया कि 17 साल की सुरोजना अपने माता पिता के साथ टॉवर नंबर 16 के पहले माहले पर रहती थी. शनिवार रात साकेत स्तिथ मैक्स हॉस्पिटल में बच्ची की मौत हुई है. उन्होंने बताया बच्ची ग्रीन फील्ड स्कूल में 12विन क्लास में पढ़ती थी. सोसायटी के लोगों का आरोप है कि जिस तरीके से यह बच्ची की मौत हुई है. उससे पूरे एरिया के लोगों में दहशत है उन्होंने बताया कि डेंगू का प्रकोप इस तरह हावी है कि अब लोग यहां पर रहने में भी डर रहे हैं.
60 अन्य लोग भी हैं डेंगू से पीड़ित
वही रंजन का कहना है कि किदवई नगर ईस्ट एनबीसीसी बिल्डिंग में कई जगह कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है. जिसकी वजह से जगह-जगह पानी भरा रहता है. लंबे समय से हम लोग एनबीसीसी से मिलकर बातचीत करते रहे हैं. लेकिन उनकी तरफ से काम ना होने के चलते आए दिन लोग यहां पर बीमार हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी भी यहां पर 7 लोग डेंगू से जूझ रहे हैं. लेकिन एनबीसीसी की तरफ से कोई भी उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है.
बता दें कि किदवई नगर ईस्ट में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के आवास हैं. यहां पर करीब चार हजार से ज्यादा लोग फिलहाल रहे हैं. अभी भी यहां पर एनबीसीसी की तरफ से कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है. जहां गंदगी होने के चलते मच्छर पनप रहे हैं.