ETV Bharat / state

Video: हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा टोल कर्मी, बदमाश करते रहे पिटाई

मुरादनगर पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाश टोल कर्मियों के साथ मारपीट कर रहे थे.

author img

By

Published : Jul 4, 2019, 11:15 PM IST

Updated : Jul 5, 2019, 12:01 AM IST

criminals attack

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: देश के सबसे स्मार्ट ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के टोल कर्मी भी सुरक्षित नहीं है. यहां टोल कर्मियों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बीते साल इस ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया था.

गाजियाबाद में रात को टोल कर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इस मारपीट का लाइव वीडियो भी सामने आया था. टोल कर्मियों से रंगदारी मांगने के लिए तीनों आरोपी गए थे और मारपीट करके वहां से फरारा हो गए.

टोल कर्मियों के साथ मारपीट का वीडियो


पुलिस के मुताबिक यह तीनों बीते दिनों मुरादनगर में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर गए थे. इन्होंने वहां पर जाकर मारपीट की थी. वीडियो में साफ तौर पर सब कुछ देखा जा सकता है. टोलकर्मी हाथ जोड़कर अपने आप को बचाने की कोशिश करता दिख रहा है. एक युवती भी वहां पर मौजूद है जो मारपीट रोकने की कोशिश कर रही है. लेकिन बदमाश उसे भी धमकाते दिख रहे हैं. पुलिस के मुताबिक टोल पर इस वारदात को अंजाम देने से पहले तीनों ने एक व्यक्ति की हत्या की कोशिश भी की थी.

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: देश के सबसे स्मार्ट ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के टोल कर्मी भी सुरक्षित नहीं है. यहां टोल कर्मियों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बीते साल इस ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया था.

गाजियाबाद में रात को टोल कर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इस मारपीट का लाइव वीडियो भी सामने आया था. टोल कर्मियों से रंगदारी मांगने के लिए तीनों आरोपी गए थे और मारपीट करके वहां से फरारा हो गए.

टोल कर्मियों के साथ मारपीट का वीडियो


पुलिस के मुताबिक यह तीनों बीते दिनों मुरादनगर में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर गए थे. इन्होंने वहां पर जाकर मारपीट की थी. वीडियो में साफ तौर पर सब कुछ देखा जा सकता है. टोलकर्मी हाथ जोड़कर अपने आप को बचाने की कोशिश करता दिख रहा है. एक युवती भी वहां पर मौजूद है जो मारपीट रोकने की कोशिश कर रही है. लेकिन बदमाश उसे भी धमकाते दिख रहे हैं. पुलिस के मुताबिक टोल पर इस वारदात को अंजाम देने से पहले तीनों ने एक व्यक्ति की हत्या की कोशिश भी की थी.

Intro:गाज़ियाबाद। देश के सबसे स्मार्ट ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के टोल कर्मी सुरक्षित नहीं है। यह बात एक बार फिर से सामने आ गई। टोल कर्मियों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। आपको बता दें कि बीते साल इस ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया था।



Body:गाजियाबाद में एक ही रात में टोल कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले और एक आदमी की हत्या की कोशिश करने वाले गिरफ्तार किए गए हैं। मारपीट का लाइव वीडियो भी सामने आया है। टोल कर्मियों से रंगदारी मांगने के लिए तीनों आरोपी गए थे। और मारपीट करके फरार हो गए थे।


मामला मुरादनगर इलाके का है। मुरादनगर पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनका काम लोगों को धमकाना था। और रंगदारी मांगना भी बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक यह तीनों बीते दिनों मुरादनगर में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर गए थे। और इन्होंने वहां पर जाकर मारपीट की थी। इसका लाइव वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर सब कुछ देखा जा सकता है। टोल में घुसकर तीनों ने काफी गुंडागर्दी की। पुलिस के मुताबिक टोल पर इस वारदात को अंजाम देने से पहले तीनों ने एक व्यक्ति की हत्या की कोशिश भी की थी।

बाइट प्रभात कुमार सी ओ


Conclusion:जिस ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर यह पूरी वारदात हुई उसे सबसे ज्यादा सुरक्षित कहा जाता है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने किया था। और इसे देश का सबसे स्मार्ट एक्सप्रेस वे भी कहा जाता है। लेकिन उसके बावजूद इस पर इस तरह की वारदात अंजाम देकर बदमाश फरार होने से सवाल पुलिस पर ही उठ रहा था।हालांकि पुलिस ने अब आरोपियों की गिरफ्तारी करके अपनी पीठ थपथपा ली है। लेकिन सवाल सबसे बड़ा यह है कि क्या ऐसी वारदातें रोक पाने में पुलिस आगे कामयाब हो पाएगी?
Last Updated : Jul 5, 2019, 12:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.