नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: देश के सबसे स्मार्ट ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के टोल कर्मी भी सुरक्षित नहीं है. यहां टोल कर्मियों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बीते साल इस ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया था.
गाजियाबाद में रात को टोल कर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इस मारपीट का लाइव वीडियो भी सामने आया था. टोल कर्मियों से रंगदारी मांगने के लिए तीनों आरोपी गए थे और मारपीट करके वहां से फरारा हो गए.
पुलिस के मुताबिक यह तीनों बीते दिनों मुरादनगर में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर गए थे. इन्होंने वहां पर जाकर मारपीट की थी. वीडियो में साफ तौर पर सब कुछ देखा जा सकता है. टोलकर्मी हाथ जोड़कर अपने आप को बचाने की कोशिश करता दिख रहा है. एक युवती भी वहां पर मौजूद है जो मारपीट रोकने की कोशिश कर रही है. लेकिन बदमाश उसे भी धमकाते दिख रहे हैं. पुलिस के मुताबिक टोल पर इस वारदात को अंजाम देने से पहले तीनों ने एक व्यक्ति की हत्या की कोशिश भी की थी.