ETV Bharat / state

गोकुलपुरी के पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, सुपरवाइजर घायल - FIRING AT PETROL PUMP

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सात से आठ राउंड फायरिंग की गई. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है.

पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध की फायरिंग
पेट्रोल पंप पर फायरिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 16, 2024, 7:26 AM IST

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में शुक्रवार रात बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग की और भागते वक्त पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर के पेट पर शीशा से वार कर फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राकेश पावारिया ने बताया कि शुक्रवार रात 10:38 बजे गोकुलपुरी पेट्रोल पंप पर 7 से 8 राउंड फायरिंग की सूचना मिली. सूचना मिलते ही गोकुलपुरी थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें:

फायरिंग कर पेट्रोल पंप के मालिक से मांगे एक करोड़, दिल्ली पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता को किया गिरफ्तार

गोकलपुरी की तरफ भागे बदमाश
पूछताछ में पता चला कि दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के ऑफिस पर 16 राउंड फायरिंग की और भागते वक्त शीशे से सुपरवाइजर अंशुल राठी के पेट पर वार कर दिया. एक बाइक पर सवार बदमाश गोल चक्कर की तरफ भागे जबकि दूसरे बाइक सवार गोकलपुरी की तरफ भागे.

पेट्रोल पंप पर बदमाशों फायरिंग (ETV Bharat)
डीसीपी ने बताया कि पेट्रोल पंप हरीश चौधरी का है. वह गोकुलपुरी थाने का घोषित अपराधी है. डीसीपी ने कहा कि आशंका है कि आपसी रंजिश में पेट्रोल पंप को टारगेट किया गया है. डीसीपी ने बताया कि घायल अंशुल राठी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. डीसीपी का कहना है कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके.

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में शुक्रवार रात बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग की और भागते वक्त पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर के पेट पर शीशा से वार कर फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राकेश पावारिया ने बताया कि शुक्रवार रात 10:38 बजे गोकुलपुरी पेट्रोल पंप पर 7 से 8 राउंड फायरिंग की सूचना मिली. सूचना मिलते ही गोकुलपुरी थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें:

फायरिंग कर पेट्रोल पंप के मालिक से मांगे एक करोड़, दिल्ली पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता को किया गिरफ्तार

गोकलपुरी की तरफ भागे बदमाश
पूछताछ में पता चला कि दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के ऑफिस पर 16 राउंड फायरिंग की और भागते वक्त शीशे से सुपरवाइजर अंशुल राठी के पेट पर वार कर दिया. एक बाइक पर सवार बदमाश गोल चक्कर की तरफ भागे जबकि दूसरे बाइक सवार गोकलपुरी की तरफ भागे.

पेट्रोल पंप पर बदमाशों फायरिंग (ETV Bharat)
डीसीपी ने बताया कि पेट्रोल पंप हरीश चौधरी का है. वह गोकुलपुरी थाने का घोषित अपराधी है. डीसीपी ने कहा कि आशंका है कि आपसी रंजिश में पेट्रोल पंप को टारगेट किया गया है. डीसीपी ने बताया कि घायल अंशुल राठी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. डीसीपी का कहना है कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.