ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics Day 14: 'सोने' के तमगे से एक कदम दूर दहिया, ब्रॉन्ज के लिए खेलेंगे दीपक और हॉकी टीम

टोक्यो ओलंपिक 2020 का 13वां दिन भारत के लिए मिला जुला रहा. लवलीना ने जहां कांस्य पदक जीता, वहां रवि दहिया ने फाइनल में पहुंचकर अपना सिल्वर मेडल पक्का किया.

Tokyo Olympics on August 5  Tokyo Olympics 2020  expected to medal  रवि दहिया  गोल्ड की उम्मीद  कांस्य पदक  दीपक पूनिया  हॉकी टीम  टोक्यो ओलंपिक 2020  भारतीय पुरुष हॉकी टीम  Indian Mens Hockey Team
Tokyo Olympics Day 14
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 7:31 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 7:58 PM IST

हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक के 13वें दिन भारत को जहां हॉकी में निराशा मिली तो रेसलिंग में बड़ी सफलता हासिल हुई. महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल के मुकाबले में हारी गई है. अर्जेंटीना ने उसे 2-1 से हराया है. टीम इंडिया अब कांस्य पदक के लिए खेलेगी.

वहीं, रेसलर रवि कुमार दहिया ने भारत के खाते में एक और मेडल पक्का कर दिया है. उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है. हालांकि, दीपक पूनिया सेमीफाइनल मुकाबला हार गए.

वहीं जैवलीन थ्रो में नीरज जोपड़ा ने तालिका में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया. मगर इनके अलावा दीपक पूनिया और महिला हॉकी टीम ने हार के साथ निराश किया. यह दोनों ही अब कांस्य पदक के लिए मुकाबला खेलेंगे.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Day 14: 5 अगस्त का शेड्यूल, कांस्य पदक के लिए खेलेंगे पूनिया और हॉकी टीम

बता दें, 5 अगस्त को रवि दहिया की नजरें गोल्ड मेडल पर होगी, वहीं दीपक पूनिया और पुरुष हॉकी टीम कांस्य पदक के लिए लड़ेगी.

पहलवान रवि कुमार दहिया

भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया (57 किग्रा भारवर्ग) ओलंपिक के फाइनल में पहुंच गए हैं. सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने कजाकिस्तान के नूरीस्लाम सनायेव को हराया. अब वह स्वर्ण पदक से सिर्फ एक कदम दूर हैं.

यह भी पढ़ें: महिला हॉकी में भी टूटा गोल्ड का सपना, अब ब्रॉन्ज के लिए भिड़ेंगी बेटियां

अब गुरुवार को फाइनल होगा, जहां रवि रूस के पहलवान जवुर यूगेव (Zavur Uguev) से भिड़ेंगे. अगर मुकाबले की बात करें तो चौथी वरीयता प्राप्त पहलवान रवि एक समय 2-9 से पीछे चल रहे थे, लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए कजाकिस्तान के पहलवान को पटखनी दी.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम

सेमीफाइनल में मिली हार को भुलाते हुए भारतीय पुरुष हॉकी टीम करीब चार दशक बाद ओलंपिक में पदक जीतने का सपना पूरा करने के लिए गुरुवार (5 अगस्त) को जर्मनी के खिलाफ अपने डिफेंस को मजबूत रखना होगा. भारतीय टीम को रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता जर्मनी के खिलाफ प्लेऑफ मुकाबले में पेनल्टी कॉर्नर की गलतियों से बचना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: भारतीय पहलवान ने रचा इतिहास...सिल्वर मेडल किया पक्का, अब खेलेंगे फाइनल दंगल

दुनिया की तीसरे नंबर की टीम भारत को सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन बेल्जियम ने 5-2 से हराया था. बेल्जियम का फोकस पेनल्टी कॉर्नर बनाने पर था और टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल कर चुके अलेक्जेंडर हेंडरिक्स ने हैट्रिक लगाई थी.

हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक के 13वें दिन भारत को जहां हॉकी में निराशा मिली तो रेसलिंग में बड़ी सफलता हासिल हुई. महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल के मुकाबले में हारी गई है. अर्जेंटीना ने उसे 2-1 से हराया है. टीम इंडिया अब कांस्य पदक के लिए खेलेगी.

वहीं, रेसलर रवि कुमार दहिया ने भारत के खाते में एक और मेडल पक्का कर दिया है. उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है. हालांकि, दीपक पूनिया सेमीफाइनल मुकाबला हार गए.

वहीं जैवलीन थ्रो में नीरज जोपड़ा ने तालिका में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया. मगर इनके अलावा दीपक पूनिया और महिला हॉकी टीम ने हार के साथ निराश किया. यह दोनों ही अब कांस्य पदक के लिए मुकाबला खेलेंगे.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Day 14: 5 अगस्त का शेड्यूल, कांस्य पदक के लिए खेलेंगे पूनिया और हॉकी टीम

बता दें, 5 अगस्त को रवि दहिया की नजरें गोल्ड मेडल पर होगी, वहीं दीपक पूनिया और पुरुष हॉकी टीम कांस्य पदक के लिए लड़ेगी.

पहलवान रवि कुमार दहिया

भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया (57 किग्रा भारवर्ग) ओलंपिक के फाइनल में पहुंच गए हैं. सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने कजाकिस्तान के नूरीस्लाम सनायेव को हराया. अब वह स्वर्ण पदक से सिर्फ एक कदम दूर हैं.

यह भी पढ़ें: महिला हॉकी में भी टूटा गोल्ड का सपना, अब ब्रॉन्ज के लिए भिड़ेंगी बेटियां

अब गुरुवार को फाइनल होगा, जहां रवि रूस के पहलवान जवुर यूगेव (Zavur Uguev) से भिड़ेंगे. अगर मुकाबले की बात करें तो चौथी वरीयता प्राप्त पहलवान रवि एक समय 2-9 से पीछे चल रहे थे, लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए कजाकिस्तान के पहलवान को पटखनी दी.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम

सेमीफाइनल में मिली हार को भुलाते हुए भारतीय पुरुष हॉकी टीम करीब चार दशक बाद ओलंपिक में पदक जीतने का सपना पूरा करने के लिए गुरुवार (5 अगस्त) को जर्मनी के खिलाफ अपने डिफेंस को मजबूत रखना होगा. भारतीय टीम को रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता जर्मनी के खिलाफ प्लेऑफ मुकाबले में पेनल्टी कॉर्नर की गलतियों से बचना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: भारतीय पहलवान ने रचा इतिहास...सिल्वर मेडल किया पक्का, अब खेलेंगे फाइनल दंगल

दुनिया की तीसरे नंबर की टीम भारत को सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन बेल्जियम ने 5-2 से हराया था. बेल्जियम का फोकस पेनल्टी कॉर्नर बनाने पर था और टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल कर चुके अलेक्जेंडर हेंडरिक्स ने हैट्रिक लगाई थी.

Last Updated : Aug 4, 2021, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.