जकार्ता: थॉमस कप में भारत की ऐतिहासिक जीत के सूत्रधारों में रहे एच एस प्रणय ने शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में हांगकांग के एंग का लोंग एंगस को सीधे गेम में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
केरल के 29 साल के प्रणय ने 41 मिनट में 21-11, 21-18 से जीत दर्ज की. यह दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी एंग के खिलाफ उनकी चौथी जीत थी. प्रणय का सामना अब डेनमार्क के रासमस गेमके या फ्रांस के ब्राइस लीवरडेज से होगा.
-
...Powerful people make places powerful 😎💪@PRANNOYHSPRI triumphs over WR-12 🇭🇰's #NgKaLongAngus 21-11, 21-18 to enter the QFs of #IndonesiaOpenSuper1000 🔥#IndonesiaOpen2022#BWFWorldTour#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/lwdKQqmw0o
— BAI Media (@BAI_Media) June 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">...Powerful people make places powerful 😎💪@PRANNOYHSPRI triumphs over WR-12 🇭🇰's #NgKaLongAngus 21-11, 21-18 to enter the QFs of #IndonesiaOpenSuper1000 🔥#IndonesiaOpen2022#BWFWorldTour#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/lwdKQqmw0o
— BAI Media (@BAI_Media) June 16, 2022...Powerful people make places powerful 😎💪@PRANNOYHSPRI triumphs over WR-12 🇭🇰's #NgKaLongAngus 21-11, 21-18 to enter the QFs of #IndonesiaOpenSuper1000 🔥#IndonesiaOpen2022#BWFWorldTour#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/lwdKQqmw0o
— BAI Media (@BAI_Media) June 16, 2022
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में समीर वर्मा दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी मलेशिया के ली जि जिया से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गए. दुनिया के पूर्व 11वें नंबर के खिलाड़ी समीर को छठी वरीयता प्राप्त ली ने 21-10, 21-13 से मात दी. यह ली के खिलाफ सात मुकाबलों में समीर की पांचवीं हार थी.
यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा गाड़ रहे रिकॉर्ड के झंडे, ये रहे ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता के टॉप थ्रो
अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भी शीर्ष वरीयता प्राप्त चेन किंग चेन और जिया यि फान से 16-21, 13-21 से हारकर बाहर हो गए. एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी चीन के लिए यू चेन और यू शुआन से 19-21, 15-21 से हार गई.
पुरूष एकल में पहले हाफ में प्रणय ने जबर्दस्त दबदबा बनाते हुए 11-3 की बढत बना ली. ब्रेक के बाद उन्होंने सहज गलतियां की जिससे एंग लोंग ने कुछ अक बना लिए. इसके बाद हालांकि क्रॉसकोर्ट पर शानदार स्मैश और बेसलाइन पर अच्छे फैसलों के दम पर प्रणय फिर हावी हो गए.
यह भी पढ़ें: शतरंज ओलंपियाड के लिए 19 जून को मशाल रिले की शुरूआत करेंगे प्रधानमंत्री
प्रणय की मूवमेंट काफी अच्छी थी और विरोधी की गलतियों का उन्होंने पूरा फायदा उठाया. पूर्व राष्ट्रमंडल खेल कांस्य पदक विजेता आरएमवी गुरूसाइ दत्त की कोच के रूप में मौजूदगी का भी प्रणय को फायदा मिला. ब्रेक के दौरान दोनों बात करते नजर आए.