ETV Bharat / sports

AUSTRALIAN OPEN: नडाल ने किया निक को धराशाही, क्वार्टरफाइनल में पहुंचे - Dominic thiem

इस मुकाबलें में नडाल ने 12 ऐस मारे वहीं किर्ग्योंस ने 25 ऐस लगाए.

Nadal vs nick
Nadal vs nick
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 4:12 AM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे राउंड में स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार निक किर्गियोस को 6-3, 3-6, 7-6, 7-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. अब नडाल का अगला मुकाबला ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से होगा जिसको जीतने वाला खिलाड़ी सेमी- फाइनल में जगह बना लेगा.

देखिए वीडियो

इस मुकाबलें में नडाल ने 12 ऐस मारे वहीं किर्ग्योंस ने 25 ऐस लगाए.

वर्ल्ड नंबर 1 राफेल नडाल ने लोकल फेवरेट निक किर्गियोस का ऑस्ट्रेलियन ओपन में सफर खत्म कर दिया है. ये मुकाबला रॉड लेवर एरिना में खेला जा रहा था.

देकिे वीडियो
मेलबर्न पार्क में 2009 के चैंपियन नडाल ने अपना शानदार प्रर्दशन के जारी रकते हुए 3 घंटे 39 मिनट चले मुकाबलें में किर्गियोस को कड़ी टक्कर देते हुए चार सेट चले मुकाबले में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है.


नडाल ने मैच के बाद ऑन कोर्ट इंटरव्यू में कहा,

"निक के खिलाफ आप कभी नियंत्रण में नहीं रहते हैं, यदि आप गलतियाँ करते हैं, तो उसके पास ब्रेक है और उस ब्रेक को तोड़ना मुश्किल तोड़ना इतना मुश्किल है.

Nadal vs nick
नडाल का करियर

नडाल ने आगे कहा,


"जैसा वो आज खेल रहे थे एक सकारात्मक सोच के साथ, वो हमारे खेल को बहुत सारी सकारात्मक सोच भी दे रहे थे. निक उच्चतम प्रतिभाओं में से एक हैं और मुझे निक किर्गियोस काफी पसंद हैं."

बता दें कि नडाल इस वक्त क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुके हैं वहीं इस पायदान पर वो रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के साथ खड़े हैं.

Nadal vs nick
निक का करियर

नडाल के नाम इस वक्त 19 ग्रैंडस्लैम हैं वहीं रोजर फेडरर ने 20 जीतकर सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम अपने नाम किए हैं. वहीं अगर नडाल इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत जाते हैं तो वो 20 ग्रैंडस्लैम जीतकर रोजर फेडरर के बराबर खड़े हो जाएंगे.

Nadal vs nick
पोइंट लेने के बाद जश्न मनाते नडाल

वहीं दूसरी ओर टेनिस के तीसरे सबसे बड़े खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के नाम 16 ग्रैंडस्लैम हैं वहीं अगर वो इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन को जीत जाते हैं तो वो फेडरर के रिकॉर्ड के करीब आ जाएंगे.

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे राउंड में स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार निक किर्गियोस को 6-3, 3-6, 7-6, 7-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. अब नडाल का अगला मुकाबला ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से होगा जिसको जीतने वाला खिलाड़ी सेमी- फाइनल में जगह बना लेगा.

देखिए वीडियो

इस मुकाबलें में नडाल ने 12 ऐस मारे वहीं किर्ग्योंस ने 25 ऐस लगाए.

वर्ल्ड नंबर 1 राफेल नडाल ने लोकल फेवरेट निक किर्गियोस का ऑस्ट्रेलियन ओपन में सफर खत्म कर दिया है. ये मुकाबला रॉड लेवर एरिना में खेला जा रहा था.

देकिे वीडियो
मेलबर्न पार्क में 2009 के चैंपियन नडाल ने अपना शानदार प्रर्दशन के जारी रकते हुए 3 घंटे 39 मिनट चले मुकाबलें में किर्गियोस को कड़ी टक्कर देते हुए चार सेट चले मुकाबले में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है.


नडाल ने मैच के बाद ऑन कोर्ट इंटरव्यू में कहा,

"निक के खिलाफ आप कभी नियंत्रण में नहीं रहते हैं, यदि आप गलतियाँ करते हैं, तो उसके पास ब्रेक है और उस ब्रेक को तोड़ना मुश्किल तोड़ना इतना मुश्किल है.

Nadal vs nick
नडाल का करियर

नडाल ने आगे कहा,


"जैसा वो आज खेल रहे थे एक सकारात्मक सोच के साथ, वो हमारे खेल को बहुत सारी सकारात्मक सोच भी दे रहे थे. निक उच्चतम प्रतिभाओं में से एक हैं और मुझे निक किर्गियोस काफी पसंद हैं."

बता दें कि नडाल इस वक्त क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुके हैं वहीं इस पायदान पर वो रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के साथ खड़े हैं.

Nadal vs nick
निक का करियर

नडाल के नाम इस वक्त 19 ग्रैंडस्लैम हैं वहीं रोजर फेडरर ने 20 जीतकर सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम अपने नाम किए हैं. वहीं अगर नडाल इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत जाते हैं तो वो 20 ग्रैंडस्लैम जीतकर रोजर फेडरर के बराबर खड़े हो जाएंगे.

Nadal vs nick
पोइंट लेने के बाद जश्न मनाते नडाल

वहीं दूसरी ओर टेनिस के तीसरे सबसे बड़े खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के नाम 16 ग्रैंडस्लैम हैं वहीं अगर वो इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन को जीत जाते हैं तो वो फेडरर के रिकॉर्ड के करीब आ जाएंगे.

Intro:Body:

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे राउंड में स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार निक किर्गियोस को 6-3, 3-6, 7-6, 7-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. अब नडाल का अगला मुकाबला ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से होगा जिसको जीतने वाला खिलाड़ी सेमी- फाइनल में जगह बना लेगा. 



इस मुकाबलें में नडाल ने 12 ऐस मारे वहीं किर्ग्योंस ने 25 ऐस लगाए.


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 4:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.