मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे राउंड में स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार निक किर्गियोस को 6-3, 3-6, 7-6, 7-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. अब नडाल का अगला मुकाबला ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से होगा जिसको जीतने वाला खिलाड़ी सेमी- फाइनल में जगह बना लेगा.
इस मुकाबलें में नडाल ने 12 ऐस मारे वहीं किर्ग्योंस ने 25 ऐस लगाए.
वर्ल्ड नंबर 1 राफेल नडाल ने लोकल फेवरेट निक किर्गियोस का ऑस्ट्रेलियन ओपन में सफर खत्म कर दिया है. ये मुकाबला रॉड लेवर एरिना में खेला जा रहा था.
नडाल ने मैच के बाद ऑन कोर्ट इंटरव्यू में कहा,
"निक के खिलाफ आप कभी नियंत्रण में नहीं रहते हैं, यदि आप गलतियाँ करते हैं, तो उसके पास ब्रेक है और उस ब्रेक को तोड़ना मुश्किल तोड़ना इतना मुश्किल है.
नडाल ने आगे कहा,
"जैसा वो आज खेल रहे थे एक सकारात्मक सोच के साथ, वो हमारे खेल को बहुत सारी सकारात्मक सोच भी दे रहे थे. निक उच्चतम प्रतिभाओं में से एक हैं और मुझे निक किर्गियोस काफी पसंद हैं."
बता दें कि नडाल इस वक्त क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुके हैं वहीं इस पायदान पर वो रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के साथ खड़े हैं.
नडाल के नाम इस वक्त 19 ग्रैंडस्लैम हैं वहीं रोजर फेडरर ने 20 जीतकर सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम अपने नाम किए हैं. वहीं अगर नडाल इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत जाते हैं तो वो 20 ग्रैंडस्लैम जीतकर रोजर फेडरर के बराबर खड़े हो जाएंगे.
वहीं दूसरी ओर टेनिस के तीसरे सबसे बड़े खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के नाम 16 ग्रैंडस्लैम हैं वहीं अगर वो इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन को जीत जाते हैं तो वो फेडरर के रिकॉर्ड के करीब आ जाएंगे.