टोक्यो: ओलंपिक खेलों के शुरू के बाद यहां जापान की इस राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले रिकॉर्ड संख्या में दर्ज किए गए. मंगलवार को कोविड- 19 संक्रमण के 2,848 नए मामले दर्ज किए गए, जो इस साल सात जनवरी (2,520) के बाद सबसे अधिक संख्या है.
पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से टोक्यो में कोविड- 19 संक्रमण के कुल मामले दो लाख से अधिक हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020, Day 5: नाओमी ओसाका टोक्यो ओलंपिक से बाहर
इस महामारी से निपटने के लिए टोक्यो में चौथी बार आपातकाल लागू किया गया है. यह अगले महीने ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों तक जारी रहेगा.
ओलंपिक खेल बीते शुक्रवार को शुरू हुए हैं और विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अधिक तेजी से फैलने वाले वायरस के डेल्टा प्रकार से मामले और बढ़ सकते हैं.